कुन्दन कुमार / एफएमटीएस न्यूज / रिपोर्टर
मधेपुरा/ लाखों रुपया से तैयार सरकारी बिल्डिंग स्वास्थ्य उपकेंद्र के रूप में तैयार हुई थी जो जब से बनी है वैसे ही ताला लगी पड़ी है। जिसको कोई देखने वाला नहीं है। ग्रामीणों में काफी प्रसन्नता थी कि गांव में अगर कोई बीमार पड़ेगा तो इसका इलाज गांव के ही अस्पताल में हो जाएगा। लेकिन उनको क्या पता था कि यह बिल्डिंग एक भूतबंगला के रूप में खड़ी रहेगी।यह कोई कहानी नहीं हकीकत है।
यह नजारा है गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के चिकनी फुलकाहा पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र का। जहां पर दो लाख 16हजार40रुपये से खड़ी बिल्डिंग 15वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। वर्षों से बदहाल बना इस उप स्वास्थ्य केंद्र पर ना तो कोई चिकित्सक आते हैं और ना ही यह कभी खुलता ही है।