चन्दन कुमार/FMTSन्यूज़/मोतीहारी
पूर्बी चम्पारण मोतिहारी
जहाँ आपदा में अवसर ढूँढता है ठीक वही कुछलोग इंसान के रूप मे भी भगवान बनकर आते है कुछ येसा ही हाल है बिहार की इतिहासिक जीला पूर्बी चम्पारण की जो निम्नलिखित संस्थाएं/लोग ऑक्सीजन बैंक चला रहे हैं
1. श्री राजन श्रीवास्तव जी(9430023777)
कार्यक्षेत्र:-मोतिहारी और आस पास
सिर्फ होम कोरेन्टीन लोगों को ऑक्सीजन लेवल देख कर
2. ब्रावो फाउंडेशन(7004493764)
कार्य क्षेत्र:-सम्पूर्ण जिला
सिर्फ होम कोरेन्टीन लोगों को ऑक्सीजन लेवल देख कर
3. बिहार युथ ऑर्गेनाइजेशन
साजिद हुसैन खान जी(9801465500)
कार्यक्षेत्र:-मोतिहारी और आस पास
सिर्फ होम कोरेन्टीन लोगों को ऑक्सीजन लेवल देख कर
4. भाजपा संगठन जिला,मोतिहारी
9431078342
कार्यक्षेत्र:-मोतिहारी और आस पास(पार्टी के पदाधिकारियों के रेफरेंस पर सम्पूर्ण जिला में)
सिर्फ होम कोरेन्टीन लोगों को ऑक्सीजन लेवल देख कर
5.मारवाड़ी युवा मंच,मोतिहारी
9006482222
9576929000
9852562871
कार्यक्षेत्र:-मोतिहारी और आस पास(संगठन के सदस्यों के रेफरेंस पर सम्पूर्ण जिला)
अपरिचित लोगों से सिक्योरिटी मनी8000रुपये लिया जाता है तथा किसी रेफरेंस के साथ आने वाले से नही लिया जाता है।
सिर्फ होम कोरेन्टीन लोगों को ऑक्सीजन लेवल देख कर
6.साक्षी ट्रेडर्स(यहाँ ऑक्सीजन सिलेंडर भरा जाता है)
एड्रेस:-जिला परिषद मार्किट,वी-2/वी-मार्ट के सामने,जानपुल रोड,मोतिहारी
7. चैंबर ऑफ कॉमर्स, मोतिहारी
9431032331
8.रोटरी क्लब ,मोतिहारी
9934236685
9.लायंस क्लब कपल
9771898927
10.रोटरी क्लब लेक टाउन
9973352958
सबके पास लिमिटेड सिलेंडर है,जो लोग भी ले जानते हैं उनसे अनुरोध है कि वो पहले जो लोग देते हैं उनसे ये सिख ले कि कैसे सिलेंडर लगाया जाता है जिससे टूट फुट नही हो,साथ ही समय से वापस भी कर दें,ताकि दूसरे लोगों को भी इसका लाभ मिल सके।
मोतिहारी
कोविड केयर सेंटर का डीएम ने किया औचक निरीक्षण….. कोरोना वार्ड में डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति के साथ ही ऑक्सीजन की उपलब्धता को भी जाँचा…..वार्ड में भर्ती मरीज से जाना मिलने वाली सुविधाओं का हाल ।