Uncategorized

मोतिहारी में निम्नलिखित संस्थाएं/लोग ऑक्सीजन बैंक चला रहे हैं

Spread the love

चन्दन कुमार/FMTSन्यूज़/मोतीहारी

पूर्बी चम्पारण मोतिहारी

जहाँ आपदा में अवसर ढूँढता है ठीक वही कुछलोग इंसान के रूप मे भी भगवान बनकर आते है कुछ येसा ही हाल है बिहार की इतिहासिक जीला पूर्बी चम्पारण की जो  निम्नलिखित संस्थाएं/लोग ऑक्सीजन बैंक चला रहे हैं

1. श्री राजन श्रीवास्तव जी(9430023777)
कार्यक्षेत्र:-मोतिहारी और आस पास
सिर्फ होम कोरेन्टीन लोगों को ऑक्सीजन लेवल देख कर

2. ब्रावो फाउंडेशन(7004493764)
कार्य क्षेत्र:-सम्पूर्ण जिला
सिर्फ होम कोरेन्टीन लोगों को ऑक्सीजन लेवल देख कर

3. बिहार युथ ऑर्गेनाइजेशन
साजिद हुसैन खान जी(9801465500)
कार्यक्षेत्र:-मोतिहारी और आस पास
सिर्फ होम कोरेन्टीन लोगों को ऑक्सीजन लेवल देख कर

4. भाजपा संगठन जिला,मोतिहारी
9431078342
कार्यक्षेत्र:-मोतिहारी और आस पास(पार्टी के पदाधिकारियों के रेफरेंस पर सम्पूर्ण जिला में)
सिर्फ होम कोरेन्टीन लोगों को ऑक्सीजन लेवल देख कर

5.मारवाड़ी युवा मंच,मोतिहारी
9006482222
9576929000
9852562871
कार्यक्षेत्र:-मोतिहारी और आस पास(संगठन के सदस्यों के रेफरेंस पर सम्पूर्ण जिला)
अपरिचित लोगों से सिक्योरिटी मनी8000रुपये लिया जाता है तथा किसी रेफरेंस के साथ आने वाले से नही लिया जाता है।

सिर्फ होम कोरेन्टीन लोगों को ऑक्सीजन लेवल देख कर

6.साक्षी ट्रेडर्स(यहाँ ऑक्सीजन सिलेंडर भरा जाता है)
एड्रेस:-जिला परिषद मार्किट,वी-2/वी-मार्ट के सामने,जानपुल रोड,मोतिहारी

7. चैंबर ऑफ कॉमर्स, मोतिहारी
9431032331

8.रोटरी क्लब ,मोतिहारी
9934236685

9.लायंस क्लब कपल
9771898927

10.रोटरी क्लब लेक टाउन
9973352958

सबके पास लिमिटेड सिलेंडर है,जो लोग भी ले जानते हैं उनसे अनुरोध है कि वो पहले जो लोग देते हैं उनसे ये सिख ले कि कैसे सिलेंडर लगाया जाता है जिससे टूट फुट नही हो,साथ ही समय से वापस भी कर दें,ताकि दूसरे लोगों को भी इसका लाभ मिल सके।

 मोतिहारी

कोविड केयर सेंटर का डीएम ने किया औचक निरीक्षण….. कोरोना वार्ड में डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति के साथ ही ऑक्सीजन की उपलब्धता को भी जाँचा…..वार्ड में भर्ती मरीज से जाना मिलने वाली सुविधाओं का हाल ।

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *