वरुण सिंह / एफएमटीएस न्यूज / रिपोर्टर
भभुआ रोड स्टेशन पर अज्ञात ट्रेन से कटकर युवक की मौत
जी पी सोनी,कैमुर
मंगलवार की सुबह भभुआ रोड स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 के निकट एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। युवक मोहनिया थाना के भरखर गांव का महेंद्र प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र धनु कुमार बताया जा रहा है जो मंगलवार की सुबह रेलवे ट्रैक पार कर मोहनिया आ रहा था.
इसी बीच अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जीआरपी भभुआ रोड को जब इस बात की सुचना मिली तो उन्होंने ईसकी खबर उसके परिजनों को देने के साथ ही शव को pol no. km615/34 – 619/36 के बिच से उठा पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया।