शालिनी सिंह की रिपोर्ट
मधुबनी : बिस्फी औंसी ओपी थाना क्षेत्र से बीते शुक्रवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर औंसी ओपी पुलिस ने पच्चीस बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शराब धंधेबाज को धेपुरा गांव में पकड़ लिया.औंसी ओपी थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों शराब धंधेबाजों की पहचान औसी ओपी क्षेत्र के धेपुरा गांव निवासी शिव शंकर साह और दिनेश यादव के रूप पहचान की गई है। दोनों शराब धंधेबाज के विरुद्ध मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों शराब धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।