सुनील कुमार/एफएमटीएस न्यूज
पटना, एफएमटीएस न्यूज़ ब्यूरो। जनता पार्टी बिहार इकाई की एक दिवसीय बैठक रविवार को संपन्न हो गई। पटना के मसौढी स्थित मियाचक गांव में वार्ड 1, 2, 3, में हुई इस बैठक में नेताओं ने आगामी रणनीति पर चर्चा हुई।
इसका उदेश्य बिहार में पार्टी के संगठन को सशक्त करना और जनता की प्रमुख समस्याओं पर आधारित जन आंदोलन खड़ा करना है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि जनता के राष्ट्रीय पार्टी होने के बाद भी बिहार में यह 10वी प्रदेश कार्यकारिणी सहित वार्ड का संयुक्त बैठक हुई।
इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण एजेंडों पर निर्णय लिया गया। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश महिला अध्यक्षा सुश्री शालिनी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है। पार्टी का प्रदेश महिला अध्यक्षा सुश्री शालिनी सिंह जी की एक ही नारा जनता पार्टी जनता के द्वारा स्लोगन जारी करते हुए हर घर की दौरा करेगी बिहार के सारी पंचायत, सारी वार्ड तक अपनी पार्टी की मौजूदगी दिखाएगी। जनता के समस्या से रूबरू होकर सरकार को घेरेगी। साथ ही नौकरी होने तक शिक्षा मुफ्त, जीवन भर चिकित्सा मुफ्त, बिजली 200 यूनिट मुफ्त, पानी मुफ्त सहित मूल भूत आवश्यकता मुफ्त रहेगी।। आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी के बिना सरकार बनाना इनका पहला लक्ष्य हैं।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री उदय सिंह राणा, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री शिव नारायण सिंह, मसौढ़ी विधानसभा अध्यक्ष सनोज कुमार, महासचिव सह संगठन प्रभारी रवि कुमार उर्फ़ अन्टू पटेल, वार्ड अध्यक्ष 1 रविन्द्र कुमार साहनी, पंचायत अध्यक्ष पात्रहाट धर्मेंद्र पासवान, गणेश दत्त पाठक, बब्लू प्रकाश, रीना श्रीवास्तव, हिमांशु पटेल समेत अन्य सभी नेता मौजूद रहे।