कुन्दन कुमार/एफ़एमटीएस न्यूज़/रिपोर्टर /मधेपुरा बिहार
बिहार में कोरोना वायरस के चलते फैले संक्रमण (Coronavirus infection)से होनेवाली मौतों में कोई कमी नहीं आ रही है.सोमवार को भी 96 और मरीजों की मौत हो गई. सोमवार तक राज्य में महामारी से 3,928 लोगों की जान जा चुकी है. इस अवधि में 5920 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढकर 6,57,829 हो गई. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 96 मरीजों की मौत हुई उनमें पटना के 20, बेगूसराय के 11, लखीसराय एवं सारण में चार-चार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पश्चिम चंपारण, सिवान एवं सुपौल में तीन-तीन, अररिया, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, जमुई, कैमूर, मधुबनी, मुंगेर, रोहतास एवं वैशाली के दो-दो, बांका, गया, जहानाबाद, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, शेखपुरा एवं सीतामढ़ी के एक-एक मरीज शामिल हैं.
बिहार में रविवार अपराह्न चार बजे से सोमवार अपराह्न चार बजे तक कोविड-19 के 5920 नए मामले प्रकाश में आए. सबसे अधिक 1189 मामले राजधानी पटना में सामने आये हैं.अररिया में 106, औरंगाबाद में 169, बेगूसराय में 214, भागलपुर में 165, बक्सर में 53, दरभंगा में 106, पूर्वी चंपारण में 191, गया में 289, गोपालगंज में 174, कटिहार में 153, खगड़िया में 87, किशनगंज में 96, मधेपुरा में 110, मधुबनी में 226, मुंगेर में 66, मुजफ्फरपुर में 203, नालंदा में 226, पूर्णिया में 161, सहरसा में 133, समस्तीपुर में 280, सारण में 124, शेखपुरा में 57, सीतामढ़ी में 58, सिवान में 136, सुपौल में 371, वैशाली में 371 तथा पश्चिम चंपारण में 228 नए मामले आए।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल शुरू हुई महामारी की चपेट में अबतक 6,57,829 लोग आ चुके हैं जिनमें से 5,84,203 मरीज ठीक हुए. ठीक होने वाले मरीजों में 11,216 लोग गत 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए हैं. बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1,25,342 नमूनों की जांच गई. अब तक राज्य में 2,81,94,831 नमूनों की जांच की गयी है. बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के 69,697 मरीज उपचाराधीन हैं. वहीं मरीजों के ठीक होने की दर 88.81 प्रतिशत है।
जिले में कोरोना सक्रिय केसों की संख्या घटकर 1350 हो गई है। रविवार को जहां मात्र 86 संक्रमित मरीज मिले ।वहीं 285 मरीजों ने कोरोना को मात दे दिया। मृतकों की संख्या 54 हो गई है। 31 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया गया है।
डीएम कौशल कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि नौ मार्च से अब तक एक लाख 14 हजार 661 कोरोना जांच हुई है। जिसमें 7.84 पॉजिटिवटी दर से 8986 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 7551 पॉजिटिव मरीजों ठीक भी हुए। 31 संक्रमित को बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।मृतकों की संख्या 54 हो गई है। कोरोना सक्रिय केसों की संख्या 1350 है।
जिनका होम आइसोलेशन व कोविड डेडिकेटेड सेंटर में इलाज चल रहा है। पॉजिटिविटी दर 7.77 फीसदी है। डीएम ने बताया कि 16 जनवरी से अबतक लक्षित समूह के 1 लाख 41 हजार 327 व्यक्तियों को प्रथम डोज एवं 32 हजार 278 व्यक्तियों का दूसरे डोज का टीकाकरण किया गया है। रविवार को 4327 लोगों ने पहला डोज और 59 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है।18 से 44 वर्ष तक के 3950 लोगों को पहला डोज दिया गया है। डीएम कौशल कुमार ने लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील किया है।
सर्तकता बरतने तथा भीड़ भाड़ से बचने की सलाह: डीएम ने लोगों को लाकडाउन का पालन करने, मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने, व्यक्तिगत सावधानी बरतने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि जिले में संक्रमण की स्थिति काफी गंभीर है।उन्होंने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें।भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र एवं कंटेन्टमेंट जोन में जाने से बचें। अपने घरों में ही रहें। आवश्यक कार्य के लिए घर से निकलना पड़े तो मास्क पहनकर ही निकलें। उन्होंने टीकाकरण को लेकर लोगों से अपील करते कहा टीका सभी लोग जरूर लगवाएं। इससे शरीर में प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि आती है। जो संक्रमण से लड़ने की शरीर में ताकत देती है।