कुन्दन कुमार/एफएमटीस न्यूज़/मधेपुरा
सहरसा- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर कोरोना महामारी नियंत्रण में सरकार की विफलता के खिलाफ सहरसा जिला इकाई द्वारा शहीद जयप्रकाश भवन के सभागार में कोरोना लॉकडाउन नियम का पालन करते हुए एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना के माध्यम से संक्रमित मरीजों के संपूर्ण इलाज का खर्चा सरकार द्वारा वहन करने, होम क्वारंटाइन में रहने वाले मरीजों को दवा, ऑक्सीजन सरकार द्वारा मुहैया कराए जाने तथा इसकी निगरानी हेतु एक टीम गठित करने समेत दस सूत्री मांग पत्र सरकार को भेजा गया।
धरना में उपस्थित पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओम प्रकाश नारायण ने कहा कि कई या तो इलाज के लिए भटक रहे हैं या फिर अनंत यात्रा पर चले गए और हम बेबस से देखते रह गए।
हमने सब देख लिया ऑक्सीजन के लिए तड़पते लोग, नदियों में तैरती लाशें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महामारी का भयानक असर 2021 में भारत में हुआ ऐसा कहीं नहीं हुआ जबकि दुनिया में वैक्सीन आ चुकी है तथा कई देश इस संकट के बाहर आ रहे हैं। जिन्होंने विज्ञान तथा पूंजी का सम्मान किया। हमारी सरकार चुनाव जीतने तथा मंदिर बनवाने में लगी रही इस महामारी में हुई मौतों ने पूरी दुनिया में भारत को शर्मसार कर दिया है।
हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी स्थिति में है और हम वैक्सीन से पेटेंट हटाने के लिए भीख मांग रहे हैॉ सीपीआई नेता ने कहा कि अब नियत समय पर पंचायत चुनाव नहीं हो सकता, इस स्थिति में पंचायती राज प्रतिनिधियों के कार्यकाल को चुनाव होने तक बढ़ाने एवं चुने हुए जनप्रतिनिधियों को ही अधिकार दिया जाए। कहा कि पंचायती राज प्रतिनिधियों के कार्यकाल को नहीं बढ़ाने से संगठित भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा, जिसका हमारी पार्टी विरोध करती है । धरना में कृष्णा प्रसाद साह, प्रभु लाल दास ,नगर सचिव सुधीर कुमार , जिला परिषद सदस्य निरंजन राय, बिरेन्द्र दास, सलाउद्दीन, कपिल देव पंडित, महेश्वर साह, छोटू दास, भूपेंद्र शाह, मोहम्मद रोजित, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।