Health Reporter

आठ सौ करोड़ का मेडिकल कालेज, वर्ल्ड क्लास बिल्डिंग, लेकिन सुविधा पीएचसी वाली ,खुली पोल

Spread the love

कुन्दन कुमार/एफ़एमटीएस न्यूज़/मधेपुरा

आठ सौ करोड़ का मेडिकल कालेज, वर्ल्ड क्लास बिल्डिंग, लेकिन सुविधा पीएचसी वाली। जी हां कहने के लिए मधेपुरा का जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज वर्ल्ड क्लास सुविधा से लैस मेडिकल कालेज अस्पताल है।

सरकार ने इसे एक माह पूर्व 500 बेड का कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया लेकिन हैरानी उस आंकड़े को देखकर होगी जो बताती है कि इस संकट की घड़ी में इस वर्ल्ड क्लास अस्पताल में महज 750 कोरोना मरीज का इलाज हुआ इसमें भी 128 रेफर किये गए जबकि 186 लोग मौत के शिकार हुए हैं।

बुधवार को ही जब मरीजों के परिजन के शिकायत पर कुछ मीडियाकर्मी मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड गए तो वहां की स्थिति देख दंग रह गए। पूरे वार्ड में मरीज के परिजन अपने मरीज की सेवा में लगे थे।

यही नही ख़ुद से ऑक्सीजन भी लगा रहे थे।एक वाक्या तो मेडिकल कालेज के कर्मियों की संवेदनशीलता को भी कठघड़े में ला दिया। अररिया से आए एक मरीज को सीटी स्कैन के लिए जाना था। उसे जो सिलेंडर दिया गया उसमें ऑक्सीजन ही नही था। आनन फानन में परिजन उसे फिर वार्ड लाए और खुद से सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन चेन से स्पलाई दिया। इस बात कि भनक कि पत्रकार आये है जब जिला प्रशासन के अधिकारियों को चली तो करीब एक घण्टे तक उन्हें मेडिकल कालेज के एक कार्यालय में रोका गया, और तीन थाने की पुलिस के साथ डीएसपी स्तर के अधिकारी को बुलाकर डराने का प्रयास किया गया। लेकिन तबतक मेडिकल कालेज की बदहाली कैमरे में कैद हो चुकी थी।

इसे 500 बेड का अस्पताल तो बना दिया गया लेकिन सुविधा 100 वेड के लायक भी नही है। लिहाजा पोस्ट कोविड मरीज जिन्हें सांस की तकलीफ है, जिनका ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा है वे यहाँ लगातार पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें भर्ती लेने के बजाय भागने का काम किया जाता है। ऑक्सीजन की कमी का हवाला देकर उन्हें भगाने का काम किया जाता है। मेडिकल कालेज की व्यवस्था पर सिर्फ हम सवाल नही उठा रहे हैं।

अररिया के सिविल सर्जन ने बजप्ता पत्र लिख कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों को यहां की लापरवाही से अवगत कराया।अररिया सीएस का पत्र कर रहा है जिसमें लिखा गया है कि सरकार के निदेशानुसार कोविड-19 से ग्रसित गंभीर रोगीयों को बेहतर इलाज के लिए जब आपके संस्थान में भेजा जाता है तो बेड खाली नही होने से संबंधित सूचना दे कर उक्त गंभीर रोगी को भर्ती करने से इनकार कर दिया जाता हैं।साथ ही उस मरीज को जेनरल वार्ड में रखने हेतु निदेश दिया जाता हैं।

पत्र में यह भी कहा गया है कि कोविड मरीज के परिजनों के अनुसार आपके संस्थान के कर्मियों के द्वारा टालमटोल की नीति अपनाई जाती हैं. इस वजह से कोविड पीड़ित गंभीर मरीजों की स्थिति काफी बिगड़ जाती हैं. जिससे उनकी मृत्यु होने की संभावना काफी बढ़ जाती हैं.लेकिन मेडिकल कालेज के प्राचार्य दावा करते हैं सब व्यवस्था दुरुस्त है।अधीक्षक बैद्यनाथ ठाकुर भी कहते है यहां लोगों को अच्छी सुविधा दी जा रही है।

बहरहाल सरकार और उसकी सिस्टम आत्म मुग्ध हो कर हर व्यवस्था को दुरुस्त बताए लेकिन हकीकत यही है काश व्यवस्था दुरुत्त होती तो कई जाने बचाई जा सकती थी।


सरकार कहती है सब व्यवस्था है, अधिकारी कहते हैं कोई कमी नही है, लेकिन हालात अब ये हो गयी हैं कि मीडिया वाले को भी टारगेट किया जाने लगा है।

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *