प्रदेश बिहार अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह के अध्यक्षता में सांसद के निष्कासन के पछ में बीजेपी के विरोध में जनाक्रोश विरोध मार्च पटना के प्रदेश कार्यालय से इनकम टैक्स चौराहा तक मार्च किया गया जिसमें हजारों कार्यकर्ता ने भाग लिया जिसने मुख्य रूप से कामता प्रसाद यादव, Dr एम भारती सासाराम भावी सांसद प्रत्यासी, रंजित यादव, मुकेश वर्मा रिटायर बैंक मैनेजर, गुलाब कृष्ण राय, अजय कुमार सिंह, मुनेंद्र राय, राकेश कुमार, Dr पवन भास्कर, कृष्ण कुमार सिंह सहित हजारों के संख्या में थे।
SHALINI SINGH REPORTER PATNA