प्रशासन की मनमानी के खिलाफ मोहनिया की किराना दुकानें बंद किराना व्यवसाई संघ हड़ताल पर
जीपी सोनी(कैमूर)/एफ़एमटीएस/न्यूज़ बिहार
बुधवार को मोहनिया में किराना की तमाम दुकानें बंद रखी गई दुकानदारों में मंगलवार को कुछ किराना दुकानदारों के साथ प्रशासन के किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ काफी आक्रोश था किराना व्यवसाई संघ एवं किराना दुकानदारों का यह भी कहना था कि हमारे बंद रखने के बावजूद भी शहर में गांव से उमड़ी भीड़ नहीं थम रही है तो फिर सारा ठीकरा सिर्फ किराना दुकानदारों पर ही क्यों फोड़ा जाता है जब तक प्रशासन अपने किए की माफी नहीं मांग लेता तब तक शहर की एक भी किराना की दुकान नहीं खुलेगी।
हालांकि बंद दुकानों की वजह से शहर में जरूरतमंदों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी बताते चलें कि मंगलवार को डीसीएलआर मोहनिया एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा कुछ किराना दुकानदारों को नियमों का उल्लंघन मामले में उठक बैठक लगाई गई थी एवं दोनों हाथ ऊपर कर शहर के चांदनी चौक तक पैदल मार्च कराया गया था इसी के विरोध में बुधवार को किराना व्यवसाई संघ सड़क पर उतरा।
नीचे दिये गये विडियो को सुनिये प्रमुख साहब के द्वरा -धर्मेंद्र कुमार गुप्ता , ब्लॉक प्रमुख 👇
नीचे दिये गये विडियो को सुनिये वैश्यसंघ अध्यक्ष साहब के द्वरा-रामज्ञान साहू, वैश्यसंघ अध्यक्ष 👇
नीचे दिये गये विडियो को सुनिये -विष्णु अग्रवाल 👇
फटाफट न्यूज़ देखने-सुनने व पढ़ने के लिए www.fmtsnews.com को visite करे ।