एफएमटीएस न्यूज़ नेटवर्क टीम-एक बड़ी खुलासा होने वाली थी ये जानकर की मेरे रिपोर्टर को ट्रक से कुचलकर मार देने की नीयत से हमला कर दीया गया। लेकीन जिसको भगवान नहीं मार सकते हैं उसको शैतान क्या मार पाएगा लेकीन इससे राहत नहीं मिलेगा हर हाल में खुलासा होकर रहेगा।
VID-20210529-WA0047 (1)
ये घटना पटना की बाईपास रोड स्थित जीरो माइल गोलम्बर की हैं । ये दो जांबाज रिपोर्टर हेमंत कुमार झा और दयानंद कुमार दोनो रिपोर्टर एफएमटीएस न्यूज़ के हैं और ये खुलासा करने में महारत हासिल किए हुए हैं। ये जानकर खुशी हुईं की दोनो अभी सही सलामत हैं और पटना के एक बिस्वस्त हॉस्पिटल आर्किड में भर्ती हैं और बहुत जल्द स्वस्थ भी हो कर अपने काम पे लग जायेंगे। खुलासा की बात अभी गुप्त रखी गईं हैं।