मुंबई में आईएनडीआईए (I.N.D.I.A )की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। एक 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में 13 सदस्य शामिल किए गए हैं। बैठक को लेकर यह भी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि विपक्ष सितंबर के तीसरे हफ्ते में रैली कर सकता है। सीटों का बंटवारा भी जल्द होगा।न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कोआर्डिनेशन कमेटी में जिन सदस्यों को शामिल किया गया है, उनमें केसी वेणुगोपाल, संजय राउत, एमके स्टालिन, ललन सिंह, महबूबा मुफ्ती, राघव चड्ढा, डी राजा, शरद पवार, हेमंत सोरेन, अभिषेक बनर्जी, उमर अब्दुल्ला और तेजस्वी यादव शामिल हैं।
