SAD बिहार हादसा

दुल्हन विदा कर झारखंड के लिए निकला इंजीनियर दूल्हा नहीं पहुंच सका घर, दो परिवारों में मचा कोहराम-कमलेश्वर पांडेय

Spread the love

कमलेश्वर पांडेय/एफएमटीएस न्यूज/बिहार/झारखंड

Fmts News : होनी नहीं, इसे अनहोनी कहेंगे। बदकिस्मती की ऐसी कहानी फिर कभी न सुनानी पड़े- हम यह भी चाहेंगे। बड़े अरमान से पिता अपनी बेटी के हाथ पीले करता है। खुशी के आंसू के साथ विदा करता है, लेकिन कुछ ही घंटे बाद बदकिस्मती से सामना होता है।  बदकिस्मती वाली इस घटना में ‘एफएमटीएस न्यूज‘ सामाजिक दायित्व निभाते हुए दुल्हन का नाम नहीं प्रकाशित कर रहा है, ताकि उसकी आगे की जिंदगी खराब न हो।

शादी हुई, दुल्हा के साथ दुल्हन ससुराल के लिए विदा हुई लेकिन ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन विधवा हो गई। मामला बिहार के औरंगाबाद जिला का है। झारखंड के बोकारो जिले से बारात आई थी। द्वार पूजा हुआ, जयमाल हुआ और वृंदा सिंह के इंजीनियर पुत्र अमन की धूमधाम से शादी हुई। शादी संपन्न होने के बाद दुल्हन की विदाई हुई और वह अपने नए जीवन साथी के साथ ससुराल के लिए रावाना हो गई।

दुल्हे की बिगड़ी तबियत 
दुल्हन को लेकर दूल्हा अपने घर की ओर रावाना हो गया। इसी दौरान बाराचट्टी के पास अमन की तबीयत अचानक से खराब हो गई। अमन को काफी पसीना आ रहा था लेकिन किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। एयरकंडीशन कार में दूल्हे को पसीने से तरबतर देख परिजन घबड़ा गए और उसे इलाज के लिए बाराचट्टी के सरकारी अस्पताल ले गए। चिकत्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दूल्हे को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर कर दिया। वहां भी दूल्हे की तबीयत में कोई सुधार नहीं होने पर परिजन आनन-फानन में उसे लेकर पटना के एक बड़े निजी नर्सिंग होम में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद अमन को मृत घोषित कर दिया।

खुशी का माहौल मातम में बदला 
परिजनों ने पटना के बांस घाट में अमन का दाह संस्कार कर दिया। इधर घर पर दूल्हे की मौत की खबर मिलते ही पूरे घर में कोहराम मच गया। जिस घर में दुल्हन के स्वागत की तैयारी चल रही थी, उस घर में मातम पसर गया। घर की महिलाएं चीखने-चिल्लाने लगी। दूल्हे की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वही चिकित्सक इसे प्रथमदृष्टया हार्ट अटैक का मामला बता रहे है। बहरहाल हादसे के बाद दुल्हन के मायके और ससुराल दोनों ही जगहों पर कोहराम मचा है। दोनों जगह मातम पसरा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

सबसे सटीक तेज़ समाचार के लिए www.fmtsnews.com को देखते रहें।

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *