जी पी सोनी(कैमुर)
लोक जनशक्ति पार्टी के कैमूर युवा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है की लोक जनशक्ति पार्टी का हर सिपाही आज चिराग पासवान के साथ है क्योंकि चिराग ही एक ऐसे इकलौते शख्स हैं जो पार्टी की दशा और दिशा दोनों सही जगह निर्धारित कर सकते हैं चिराग पासवान युवा हैं दूरदर्शी भी है साथ ही अपने स्वर्गीय पिता की तरह क्षमतावान भी हैं इसलिए पार्टी से जुड़ा बिहार का हर युवा सदस्य आज चिराग के साथ मजबूती के साथ खड़ा है, चिराग पासवान को ना तो पद का लालच है और ना ही उन्हें कठोर निर्णय लेने में किसी की सिफारिश करनी पड़ती है वह स्वच्छंद रूप से पार्टी के हित और अहित के लिए कोई भी ठोस कदम उठाने में झिझकते नहीं है जिसकी वजह से ही आज लोक जनशक्ति पार्टी सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में धीरे-धीरे लोकप्रिय होती जा रही है।
चिराग पासवान की दूरदर्शिता के प्रधानमंत्री जी भी कायल हो चुके हैं हम सब पार्टी और चिराग पासवान के साथ खड़े हैं उनका जो भी निर्णय होगा हम सबको सहमति से मान्य होगा जबकि पार्टी में ही कुछ लोग सिर्फ अपने स्वार्थ के बारे में सोच कर बाकी कार्यकर्ताओं को भ्रमित कर रहे हैं।
जिसकी वजह से आज पार्टी के हर वर्ग के कार्यकर्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है बिहार का युवा चिराग पासवान के साथ था है और हमेशा रहेगा इसी दृढ़ संकल्प के साथ हम सब मजबूती से उनके हर निर्णय के साथ खड़े हैं और आगे भी रहेंगे।