जी पी सोनी(कैमुर)
सोमवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेशानुसार “जिला कोरोना टीका केन्द्र” का उद्घाटन जिला समाहरणालय परिसर में कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला के द्वारा किया गया।
डीएम ने बताया की यह टीका केंद्र सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक कार्यरत रहेगा।
वही टीका केंद्र पर 18+ आयु वर्ग के लोगों को covid 19 का टीकाकरण किया जायेगा।जिला कोरोना टीका केंद्र के उद्घाटन में उप विकास आयुक्त कैमूर, सिविल सर्जन कैमूर,अपर समाहर्त्ता कैमूर,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी कैमूर, जिला कोषागार पदाधिकारी कैमूर, एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।