जीपी सोनी (कैमूर)
भभुआ रोड स्टेशन से सुबह 4:00 बजे पटना जंक्शन के लिए खुलने वाली 3244 भभुआ गया पटना एक्सप्रेस और दिन में 11:30 बजे खुलने वाली 3250 भभुआ आरा पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के फिर से खुलने के कारण यात्रियों में खुशी की लहर है,
गौरतलब है कि कोविड-19 के दूसरी लहर में बढ़ते प्रकोप के कारण इन दोनों ट्रेनों को रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया था जिसकी वजह से यात्रियों को राजधानी जाने आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था वही कई यात्रियों से बात करने पर पता चला कि भभुआ पटना इंटरसिटी के बंद हो जाने के कारण भभुआ मोहनिया से पटना जाने वाले बस संचालकों द्वारा काफी मनमानी की जा रही थी एक यात्री का 500 रुपये तक किराया वसूला जा रहा था जिसकी वजह से मध्यमवर्गीय परिवारों को सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जहां बस से सफर करने के दौरान 7 से 8 घंटे की मशक्कत भरी बस यात्रा में लोग बेजार हो जा रहे थे वही दूसरी ओर अचानक बढ़े किराए की वजह से उत्तरी बिहार से यहां के मध्यम वर्गीय और निम्न वर्गीय परिवार के गरिब लोगों का उत्तरी बिहार से नाता ही कट गया था भभुआ पटना इंटरसिटी के फिर से सुचारू हो जाने के कारण यह समस्या अब दूर हो गई है वहीं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक रेल में सफर के दौरान लोगों को महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा।