कुन्दन कुमार/एफ़एमटीएस न्यूज़/मधेपुरा
मधेपुरा/ कोरोना संक्रमण के दौर में ब्लैक फंगस नामक बीमारी भी सामने आ रही है। इसके मामले पटना और सीतामढ़ी में मिल चुके है। अबतक ब्लैक फंगस के मामले मधेपुरा में नही मिले है लेकिन डीएम ने इससे पूर्व ही इससे निपटने हेतु पुख्ता तैयारी कर लिया है। राज्य सरकार द्वारा जारी एडवायजरी के मुताबिक इस बिमारी के लिए उपयुक्त दवा डीएम ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सौंप दिया है।
गुरूवार देर शाम जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने मेडिकल कॉलेज का दौरा किया जहाँ उन्होंने कोविड और ब्लैक फंगस पर विस्तार से समीक्षा किया.हालाँकि कोरोना का इलाज यहाँ पूर्व से चल रहा है जबकि एक संभावित बीमारी है जो आ सकती है इसलिए इससे पूर्व ही ब्लैक फंगस से निपटने हेतु डीएम ने मधेपुरा में पुख्ता तयारी कर लिया है।