जी पी सोनी/की रिपोर्ट कैमुर से:-
शनिवार को कैमुर के मोहनिया थाना क्षेत्र के NH-30 के पसपिपरा नहर के पास मोहनिया पुलिस ने किसी घटना को अंजाम देने के लिये एकत्रित पांच अपराधियों के गिरोह को धर दबोचा। पुर्व में भी दादर NH-30 के पास ईन्ही अज्ञात अपराधियों द्वारा पुर्व में ईसी साल 12 एवं 13 मई को लगातार दो मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें पिड़ित प्रभात कुमार एवं संदीप कुमार सिंह से ईन्ही अपराधियों द्वारा उनकी मोटरसाइकिल को रोककर मोटरसाइकिल मोबाइल एवं पर्स छीन लिया गया था। जिस संबंध में मोहनिया थाना कांड संख्या 173/21 एवं 176/21 भी दर्ज किया गया था।
कांड की गंभीरता को देखते हुए कैमुर एस पी राकेश कुमार द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें मोहनिया पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव और डीआईयु प्रभारी संतोष कुमार वर्मा शामिल थे।गठित टीम के सदस्यों के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं मोबाइल सर्विलांस के आधार पर इस गिरोह के सदस्यों का पर्दाफाश किया गया तब गठित टीम के सदस्यों द्वारा अधिसूचना संकलन के क्रम में शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि इस गिरोह के सदस्यों द्वारा एक अन्य घटना को अंजाम देने के लिए मोहनिया थाना के NH-30 के पसपिपरा नहर के पास एकत्रित हुए हैं तब पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पसपीपरा नहर के पास छापामारी कर ईन 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया उनके पास से अवैध अग्नियास्त्र एवं कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किया गया गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद मोहनिया थानांतर्गत दर्ज पूर्व के दो लूट कांड का खुलासा करते हुवे ईसमें अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा इन लोगों की निशानदेही पर इस कांड में लूटी हुई मोटरसाइकिल मोबाइल और अन्य सामग्री बरामद किए गए हैं।
इस कांड में गिरोह के मास्टरमाइंड अभिषेक तिवारी एवं रोहित कुमार सिंह थे। गिरफ्तार अपराधियों में अभिषेक तिवारी पिता स्वर्गीय अरविंद तिवारी दादर थाना मोहनिया,रोहित कुमार सिंह पिता सुनील सिंह ग्राम पचरा थाना कुदरा, दिव्यांशु कुमार पिता अशोक सिंह पचरा थाना कुदरा,मनीष कुमार पिता चंद्रशेखर राम थाना कोचस जिला रोहतास ,अमन कुमार सिंह पिता अनिल सिंह उरई थाना दुर्गावती जिला कैमुर के निवासी बताए जाते हैं ।
जिनके पास से मोहनिया पुलिस ने एक देशी राइफल एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस लूट की दो मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल लूटी हुई दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल और अन्य सामग्रियां बरामद की। घटना के बाद कैमूर एसपी ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी इसके बाद पुलिस आगे की कार्यवाही में लग गई है लोगों को आशा है की मोहनिया पुलिस की इस बड़ी सफलता से जिले में हो रही चोरी और लूट की घटना पर अंकुश लगने की संभावना है।