कुन्दन कुमार/एफ़एमटीएस रिपोर्टर/बाढ़ बख्तियारपुर
झाझा झाझा प्रखंड के बोड़वा पंचायत के डूमरमोह ग्राम निवासी हरिहर साह व रीता देवी के पुत्र संतोष कुमार ने बिहार में दारोगा की परीक्षा पास की है। नव नियुक्त दारोगा संतोष के मित्र व पेशे से फिल्म डायरेक्टर दीपक पाण्डेय के द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए मेरे रिर्पोटर को जानकारी दिए जिसके अनुसार संतोष वर्तमान में पूर्व मध्य रेल दानापुर के कैरेज एंड वैगन विभाग में तकनीशियन के पद पर कार्यरत हैं। दो बेटियों क्रमश: नवीं एवं छठी कक्षा में एवं 1 पुत्र केंद्रीय विद्यालय की पांचवी कक्षा में पढ़ाने वाले पिता संतोष बताते है कि वर्ष २०१० बिहार पुलिस में सिपाही की परीक्षा भी उन्होंने पास की और अब दरोगा की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता पाई। वर्ष 2007 में 50% अंकों के साथ मैट्रिक पास करने के बाद घर में परेशानी एव मां की बीमारी के चलते 19 वर्ष की उम्र में पिताजी ने शादी करवा दी उसके बाद जिम्मेवारी बढ़ने पर कमाने के लिए मुंबई चला गया।
दोस्तों से दूरभाष पर बातचीत के क्रम में दोस्तों के द्वारा रोत्साहित किए जाने पर 2007 में परीक्षा 52% के कला संकाय में पास की स्नातक 2017 में इग्नू से किया 62%के साथ 2012 से रेलवे में थे।सफलता का सबसे बड़ा श्रेय मेरे दादाजी स्व बालदेव साह को जाता है। मित्र फिल्म डायरेक्टर दीपक पाण्डेय,विकाश उर्फ बीजेपी राजीव नगर ,मासूम, कृष्णा जी, सुबोध जी,शिवनाथ साह और फिजिकल ट्रेनर मुन्ना जी का काफ़ी सहयोग रहा।
.ताज़ा जानकारी के लिए हमारी न्यूज़ की WWW.FMTSNEWS.COM