सुनील कुमार/एफएमटीएस न्यूज़/पटना बिहार।
आईजीआईएमएस हॉस्पिटल हाई अलर्ट एरिया से एक व्यक्ति देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। शास्त्री नगर थाना के पुलिस ने लापता व्यक्ति की साला के लड़के के बयान पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया है।
शिकायत में लापता व्यक्ति की साला के लड़के ने बताया कि हम और फुआऔर फूफा राजेश कुमार गुप्ता पिता किशोर साह ग्राम रामपुर मदान जिला दरभंगा उम्र लगभग 45 साल आईजीआईएमएस अस्पताल मे इलाज करवाने केबाद जांच कराने रूम न 100 के हॉल मे गया इसी क्रम में रहस्मयी ढंग से गायब हो गए काफी खोज ढूंढ करने के बाद भी कही कोई सुराग तक नही मिला। जिसके बाद गुमशुदा परिवार के लोग आईजीआईएमएस परिसर मे तैनात सुरक्षा व्यवस्था देख रहें पुलिस इंचार्ज को तावरित सूचना दिया तथा बेहतर नतीजा के लिए शास्त्री नगर थाना मे रिर्पोट दर्ज कराने की सलाह दिया आनन फानन मे थाने मे जाकर गुमशुदगी की सनहा दर्ज़ कराया। सनहा दर्ज़ कराने के 30 घंटा बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाने से परिवार जनों को किसी अनहोनी का डर सता रहा हैं।