चंदन कुमार/एफएमटीएस न्यूज़/मोतीहारी
नरकटियागंज दरभंगा रेल खंड के जयमूर्तिनगर फ्लैग से पश्चिम ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की कट कर मौत हो गयी। घटना रविवार अहले सुबह की है। मृतका पूजा देवी(30),पति ब्रह्मदेव राय, ग्राम सेमरी,थाना लखौरा की रहने वाली थी। महिला का दोनों पैर कट गया था,सिर पर गहरी चोट थी। ट्रैक पर वह कुछ देर के लिए जीवित स्थिति में छटपटा रही थी। बनकटवा के ग्रामीणों ने घटना के एक घंटे बाद महिला को देखा तब तब तक काफी रक्तस्राव हो चुका था। ग्रामीणों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटवा पहुंचाया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। लखौरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इधर, मृतक के भाई विपिन राय चिरैया थाने के आमगाछी निवासी ने मामले में थाने में आवेदन दिया है। जिसमें दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व सोने की चेन के लिए ससुराल वालों पर धारदार हथियार से हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। मामले में मृतका के पति सहित नौ लोगों को आरोपित किया गया है। उसकी शादी 24 मई 2018 को हुई थी। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Very good