- कुन्दन कुमार / एफएमटीएस न्यूज / रिपोर्टर
देश में करीब दस लाख से अधिक घरों में प्राकृतिक गैस यानि पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) से चूल्हे जलने लगे हें। आने वाले दिनों में इसकी आबादी और बढ़ सकती है। इससे प्रदूषण में कमी के साथ ही लोगों को सस्ते में ईधन उपलब्ध होगा। अब पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) ने घरेलू पीएनजी उपभोक्ताओं के लिए एक नया गैस स्टोव विकसित किया है।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत एक सलाहकार निकाय पीसीआरए के अनुसार, नया गैस स्टोव घरेलू पाइप गैस की खपत को कम करेगा और मासिक बिलों में 25% तक की कमी लाएगा। पीसीआरए के कार्यकारी निदेशक निरंजन कुमार सिंह ने कहा कि नया गैस स्टोव अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ स्थानीय बाजार में भी उपलब्ध है।
बता दें कि गुजरात में 23.62 लाख, महाराष्ट्र में 18.94 लाख, दिल्ली में 10.21 लाख, मुंबई और ग्रेटर मुंबई में 9.21 लाख, हैदराबाद में 1.21 लाख और लखनऊ में 61,000 सहित देश भर में लगभग 74.20 लाख पीएनजी कनेक्शन हैं।
पीसीआरए के मुताबिक यह नया पीएनजी गैस स्टोव भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून द्वारा डिजाइन किया गया है। नया गैस स्टोव पारंपरिक एलपीजी स्टोव की तरह दिखता है जिसका उपयोग एलपीजी सिलेंडर के साथ किया जाता है, लेकिन मिक्सिंग ट्यूब, नोजल, बर्नर और पैन सपोर्ट में डिजाइन में बदलाव के कारण गैस की बर्बादी को कम करता है।