इस वक्त एक बड़ी खबर मधेपुरा जिले से सामने आ रही है जहां करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों मौसेरे भाई थे और बहन की शादी में मंडप बनाने के लिए बांस काटने गए थे. इसी दौरान करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से शादी विवाह के घर में ख़ुशी का माहौल मातम में बदल गया।
घटना चौसा प्रखंड के अरजपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या-12 यमुनियां टोला की है. मृतकों की पहचान यमुनियां टोला निवासी निपेंद्र मंडल के 21 वर्षीय पुत्र प्रभाकर कुमार और बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरौनी के अर्जुन टोला निवासी डोमी मंडल के 20 वर्षीय पुत्र लोहा सिंह कुमार के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, निपेंद्र मंडल की बेटी की शादी 24 जून को होने वाली थी. शादी के लिए घर में खुशी का माहौल था. बहन की शादी के लिए भाई मंडप बनाने की तैयारी में जुटा था. इसी बीच निपेंद्र मंडल का बेटा प्रभाकर कुमार और उसका मौसेरा भाई लोहा सिंह कुमार घर से कुछ दूरी पर बगीचे के बांसबाड़ी से मंडप बनाने के लिए बांस काटने के लिए गए थे. बांस के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजर रहा था, जिसे वे लोग देख नहीं पाए. बांस काटने के क्रम में ही जब लोहा सिंह बांस को खींचकर निकाल रहा था तो बांस हाईटेंशन तार से सट गया. उसे बचाने के लिए प्रभाकर गया, तो वह भी करंट की चपेट में आ गया. इससे दोनों भाइयों की घटनास्थल पर हो मौत गई।
घटना के बाद लोगों ने आनन-फानन में फ़ोन कर पावर हाउस से बिजली सप्लाई बंद करवाया. मामले की सूचना पर पहुंचे एसआई रणवीर कुमार ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।