दयानंद कुमार / एफएमटीएस न्यूज़ / रिपोर्टर
कोसी नदी के ऊपर शुरू हुआ शानदार फोरलेन सेतु का निर्माण, इन इलाकों को मिलेगा लाभ – बिहार का कोसी एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर लोग लगातार बाढ़ से ग्रसित रहते हैं एक गांव से दूसरा गांव कई महीनों तक एक दूसरे से बाढ़ के कारण कटा हुआ रहता है लेकिन अब जल्द ही कोसी क्षेत्र में लोगो को महासेतु का सौगात मिल जाएगा क्योंकि कोसी नदी पर फुलौत में चार लेन पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है आपको बता दूं कि राष्ट्रीय 106 स्थित फुलौत में कोसी नदी पर चार लेन पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और इसे अगले 36 महीने के भीतर पूर्ण भी कर लिया जाएगा ।
क्या होगा खास इस परियोजना के तहत कोसी नदी के ऊपर पुल बहुत ही शानदार तरीके से बनाया जा रहा है इस परियोजना के तहत पुल के अलावा उदाकिशुनगंज को बिहपुर से जोड़ा जाएगा जिसके लिए करीब 29 किलोमीटर लंबा सड़क का भी निर्माण किया जाएगा जो कि 2 लेन सड़क होगा निर्माण के बाद अगले 10 वर्षों तक पुल निर्माण कंपनी ही इसका रखरखाव का जिम्मा लेगा विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट के करीब 4116 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण का निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया गया वहीं इसकी लागत 1478.4 करोड रुपए बताई जा रही है जिसमें कोसी नदी के ऊपर 6.93 किलोमीटर पुल का निर्माण किया जाएगा ।
इन इलाकों को मिलेगा बड़ा लाभ यह बिहार के अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना में से एक है यह कोसी नदी के ऊपर बिहार में सातवां पुल है इससे मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज, फुलौत एवं मधेपुरा तथा सिंघेश्वर स्थान के साथ-साथ सुपौल के पिपरा, सिमराही और बीरपुर का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के साथ-साथ सुगम एवं सीधा संपर्क भी स्थापित करेगा इस कार्य के पूर्ण होने के बाद बिहार के आधारभूत ढांचे को एक नया आयाम भी मिलेगा।