CORONA UPDATE बिहार

नये नियमों के साथ शाम 7 बजे तक खुलेंगी कैमूर की दुकाने: कैमुर डीएम

Spread the love

जीपी सोनी (कैमूर)

कैमुर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा जिले वासियों एवं व्यवसायियों से अपील करते हुवे कहा गया है की कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन हेतु जिला वासियों एवं व्यवसायियों से खास अपील की गई है।
सोमवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में कोरोना के संक्रमण की स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु लगाए गए प्रतिबंधों को शिथिल करने की प्रक्रिया को जारी रखते हुए दिनांक-23/06/2021 से 06/07/2021 तक प्रतिबंधों की निम्न रूपरेखा को लागू करने का निर्णय लिया गया है:-
जिनमें सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय प्रतिदिन सामान्य उपस्थिति के साथ 5:00 बजे शाम तक खुलेंगे । सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों का प्रवेश वर्जित रहेगा। अपवाद स्वरूप – आवश्कत सेवाओं यथा- जिला प्रशासन, पुलिस, सिविल डिफेंस , विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति, स्वच्छता , फायर ब्रिगेड, स्वास्थ , पशु स्वास्थ्य , आपदा प्रबंधन, कोषागार एवं उनसे संबंधित वित्त विभाग के कार्यालय, दूरसंचार , डाक विभाग से संबंधित कार्यालय , खाद्यान्न की अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यालय, पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अति आवश्यक गतिविधियों से संबंधित कार्यालयों पर उपर्युक्त बंधेज लागू नहीं होगा।
सभी दुकाने एवं प्रतिष्ठान एक दिन बीच कर (alternate days) संध्या 7:00 बजे तक खुल सकेंगे।

जिला पदाधिकारी कैमूर के आदेशानुसार जिला अंतर्गत सभी दुकाने /प्रतिष्ठान 23/06/21, 25/06/21, 27/06/21, 29/06/21, 01/07/21, 03/07/21 एवं 05/07/21 को संध्या 7:00 बजे तक खुलेंगी।
अपवाद स्वरूप उर्वरक , बीज ,कीटनाशक और कृषि यंत्रों से संबंधित प्रतिष्ठान/ दुकानें, आवश्यक खाद्य सामग्री तथा फल एवं सब्जी /मांस/ मछली /दूध /पीडीएस की दुकानें प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे तक खुल सकेंगी।
वहीं अस्पताल एवं अन्य संबंधित स्वास्थ्य प्रतिष्ठान( पशु स्वास्थ्य सहित), उनके निर्माण एवं वितरण इकाइयां – सरकारी एवं निजी , दवा दुकानें , चश्मा की दुकानें , मेडिकल लैब , नर्सिंग होम, एंबुलेंस सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठान यथावत कार्य करेंगे।
सार्वजनिक परिवहन में निर्धारित बैठने की क्षमता के मात्र 50% के उपयोग की अनुमति रहेगी।
सभी स्कूल /कॉलेज /कोचिंग संस्थान /ट्रेनिंग एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इस अवधि में राज्य सरकार के विद्यालय एवं विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी तरह की परीक्षाएं भी नहीं ली जाएंगी। आनलाइन शिक्षण की व्यवस्था की जा सकेगी।
रेस्टोरेंट्स एवं खाने की दुकानों का संचालन केवल होम डिलीवरी एवं टेक अवे के लिए प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक अनुमान्य होगा। आवासीय होटलों का संचालन अतिथि के लिए in room dining के साथ अनुमान्य होगा।
ईसके अलावा जिले के सभी धार्मिक स्थल आम जनों के लिए बंद रहेंगे।
सभी प्रकार के सामाजिक/ राजनीतिक /मनोरंजन /खेलकूद/ शैक्षणिक/ सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन/ समारोह भी प्रतिबंधित होंगे।

सभी पार्क एवं उद्यान प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे से 12:00 बजे मध्यान्ह तक खुल सकेंगे। पार्क/ उद्यान प्रबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि आगंतुकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने आदि से संबंधित कोविड-19 अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया (sop) का अनिवार्य अनुपालन किया जाए।


सभी सिनेमा हॉल , शॉपिंग मॉल, क्लब , स्विमिंग पूल , स्टेडियम, जिम अभी बंद रहेंगे।
सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन सरकारी एवं निजी पर रोक रहेगी।
विवाह समारोह अधिकतम 25 व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ आयोजित किए जा सकते हैं, किंतु इनमें डीजे एवं बारात जुलूस की इजाजत नहीं होगी । विवाह की पूर्व सूचना स्थानीय थाने को कम से कम 3 दिन पूर्व देनी होगी।
अंतिम संस्कार /श्राद्ध कार्यक्रम के लिए 25 व्यक्तियों की अधिसीमा रहेगी।
राज्य में रात्रि 9.00 बजे से प्रातः 5.00 बजे तक Night Curfew पुर्ववत लागू रहेगा।
ईसके अलावा निजी वाहनों के परिचालन एवं पैदल आवागमन पर (Night Curfew की अवधि को छोड़कर) कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
सार्वजनिक एवं निजी वाहनों में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा । इनका पालन नहीं करने पर उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।

दुकानों /प्रतिष्ठानों का संचालन निम्नलिखित शर्तों के साथ किया जाएगा:-

1) दुकानों /प्रतिष्ठानों में सभी के लिए हमेशा मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

2) दुकानों /प्रतिष्ठानों के काउंटर पर दुकानदार द्वारा कर्मियों एवं आगंतुकों के उपयोग हेतु सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी।

3) दुकान एवं प्रतिष्ठान परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग मानकों (2 गज की दूरी का )अनुपालन किया जाएगा जिसके लिए सफेद वृत चिन्हित किए जाएंगे।

– उपरोक्त वर्णित शर्तों का पालन नहीं किए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा दुकानों/ प्रतिष्ठानों को अस्थाई तौर पर बंद करने एवं अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी कैमुर द्वारा दोनों अनुमंडल पदाधिकारी ,दोनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचलाधिकारी , सभी पीएचसी प्रभारी एवं सभी थानाध्यक्षों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *