Health Political

कभी लालू के ‘वीरप्‍पन’रहे पूर्व सांसद विजय सिंह यादव का पटना में निधन, भाजपा के कई नेताओं ने जताया शोक

Spread the love

शैलेश कुमार /FMTSन्यूज़ रिपोर्टर/पटना बिहार 

Patna CoronaVirus News भाजपा नेता और पूर्व सांसद विजय सिंह यादव का निधन हो गया है। वे कभी लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी थे। पिछले वर्ष इनके छोटे भाई राज किशोर यादव की भी कोरोना से मौत हो गई थी।

पटना, एफ़एमटीएस न्यूज़ टीम। पटना के एक निजी अस्‍पताल में भाजपा नेता और पूर्व सांसद विजय सिंह यादव का निधन हो गया है। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज पटना के ही एक निजी अस्‍पताल में हो रहा था। उनके बेटे ने बताया कि उन्‍हें किडनी से जुड़ी समस्‍या थी। डॉक्‍टरों ने उनके निधन की वजह कार्डियक अरेस्‍ट बताया है। यहां यह बताना जरूरी है कि वे कोरोना से संक्रमित नहीं थे। पिछले वर्ष इनके छोटे भाई नगर परिषद के पूर्व उपमुख्य पार्षद राज किशोर यादव की भी कोरोना से मौत हो गई थी। उनके निधन पर भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय जायसवाल समेत कई नेताओं ने शोक जताया है।

दानापुर सीट पर पहली बार भाजपा को दिलाई थी जीत

विजय सिंह यादव दानापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पहले विधायक थे। 1996 के उपचुनाव में दानापुर विधान सभा से पहली बार भाजपा के टिकट पर जीते। इसी चुनाव में पहली बार भाजपा को दानापुर सीट से जीत नसीब हुई थी। बाद में वे लालू यादव की पार्टी राजद में चले गए और 2000 से 2006 तक राजद से ही राज्‍यसभा के सदस्‍य रहे।

गत चुनाव में भाजपा प्रत्‍याशियों के लिए मांगा वोट

बाद में वे अपनी पुरानी पार्टी में लौट आए और फिलहाल वे भाजपा में थे। गत विधानसभा चुनाव में भी उन्‍होंने भाजपा प्रत्‍याशियों के लिए वोट मांगा था। वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी हुआ करते थे। लालू यादव इनकी मूंछों की वजह से उन्‍हें ‘वीरप्‍पन’ कह कर भी पुकारा करते थे।

भाजपा के इन नेताओं ने जताया शोक साथ ही नेता परिपक्ष भी शोक जताया

राजद के पूर्व सांसद श्री विजय सिंह यादव जी के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। वो सामाजिक न्याय के पक्षकार एवं कुशल राजनेता थे। ईश्वर से प्रार्थना है उनकी आत्मा को शांति तथा परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।- तेजस्वी यादव  निधन पर भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय जायसवाल ने शोक जताते हुए कहा कि उनका देहावसान अत्यंत पीड़ादायक है। राजनैतिक व सामाजिक जीवन में उनके संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता है। पाटलिपुत्र से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने शोक जताते हुए कहा कि उनके निधन से वे पूरी तरह मर्माहत हैं। रामकृपाल ने कहा कि उनके जाने से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षति हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों को दुख सहन की शक्ति दें। दानापुर मैनपुरा निवासी शैलेश कुमार यादव सहित हजारो लोगो ने उनके परिवार जनों के प्रति  दुख जताते हुये अपनी सहानुभूति प्रकट की।

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *