Reporter बिहार

कैमुर डीएम ने खरीफ फसल हेतु उर्वरक उपलब्ध कराने को जिला कृषि पदाधिकारी को दिया निर्देश

Spread the love

 

जी पी सोनी,कैमुर

मंगलवार को कैमुर के भभुआ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला के अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। जिसमें कई महत्वपुर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई,जिनमें जगदहवा डैम से निकलने वाले नहर, जो बढवना एवं रामगढ़ पंचायत के क्षेत्रों को संचित करती है ,को साफ सफाई से संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया।


वही जिले के सभी सिंचाई कार्यपालक अभियंताओं को समय से नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा नहरों में पानी छोड़ने से पूर्व उसके तटबंधो की जांच कराने का भी निर्देश दिया गया। ईसके अलावा खरीफ फसल हेतु उर्वरक की बढते उपभोग को देखते हुए ससमय इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी कैमूर को निर्देश दिया गया वही कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को भी सभी पंचायतों से समन्वय स्थापित करते हुए खराब ट्यूबेल को मरम्मत कराकर चालू कराने का निर्देश दिया गया।


कर्मनाशा कुल्हड़िया नहर का कार्य ससमय पूर्ण करने हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।


बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी कैमूर, जिला सहकारिता पदाधिकारी कैमूर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *