सुनील कुमार/एफएमटीएस न्यूज नेटवर्क
बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल के छोटे भाई कृष्ण कुमार की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी। जिससे परिवार के साथ साथ प्रशासनिक और राजनितिक महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी। अचानक तबियत बिगड़ने के बाद जब परिजन पास के डॉक्टर के पास गए तो पता चला कि हार्ट अटैक आया है, डॉक्टर ने तुरंत आनन फानन में पीएमसीएच रेफर किया, वहां के लिए परिजनों के साथ ऑटो में रवाना भी हुए लेकिन अनीसाबाद से काफी घने जाम में पड़ने के कारण समय से हॉस्पिटल नही पहुंच पाए सूचना मिलने पर जदयू नेता विद्यानंद विकल अपने निजी वाहन से फौरन वहां पहुंचे और उन्हें अपने वाहन में। बिठाकर पीएमसीएच ले गए लेकिन ज्यादा विलंब हो जाने के कारण रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया, उनके निधन से जहां परिजन काफी गमगीन है तो वही पटना के जाम ने एक और जिंदगी ले ली ऐसे प्रतिदिन ना जाने कितने मरीज जाम में फंसे होने के कारण समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाते और काल के गाल में समा जाते हैं।