बिहार हादसा

किशनगंज:चौबंदी गांव में रास्ते को लेकर विवाद में दो सगे भाइ देखते ही देखते हिसक रूप अख्तियार कर लिया।

Spread the love

दयानंद कुमार / एफएमटीएस न्यूज़ / रिपोर्टर

किशनगंज। टाउन थाना क्षेत्र के सिघिया कुलामनी पंचायत स्थित चौबंदी गांव में रास्ते को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद उत्पन्न होकर। गुरुवार की सुबह विवाद में दोनों भाइयों के स्वजन भी शामिल हो गए और देखते ही देखते घटना ने हिसक रूप अख्तियार कर लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के द्वारा लाठी डंडे और रड के साथ साथ धारदार हथियार का प्रयोग किये जाने से 22 वर्षीय युवक रमजान अली, पिता अब्दुल गफूर की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ओर से आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल अब्दुल गफूर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज से सिलीगुड़ी ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई, जबकि शेष अन्य घायलों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में ही चल रहा है।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव और टाउन थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गए।

जानकारी के अनुसार, चौबंदी गांव में सगे भाई मोहम्मद कलाम और मोहम्मद गफूर का घर पुश्तैनी जमीन पर बना है और उनके आवागमन के लिए एक ही रास्ता है जिसे लेकर दोनों भाइयों के बीच वर्षों से अदावत चली आ रही है।

इस मामले के निपटारे के लिए कई बार पंचायती भी की गई। गुरुवार सुबह मु. कलाम ने बीच रास्ते में ट्रैक्टर खड़ी कर आवागमन बाधित कर दिया जिसका विरोध गफूर द्वारा किये जाने पर दोनों भाइयों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और दोनों भाई आपस में ही भिड़ गए। इसी बीच कलाम के परिवार के लोग हरवे हथियार से लैश होकर मौके पर पहुंचे और गफूर की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिता को पिटता देखकर रमजान अली और उसके परिवार के लोग भी हथियार के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों तरफ से लाठी डंडे के साथ साथ धारदार हथियार का जमकर प्रयोग किया गया। इसमें संजरा खातून, अंजूरा खातून के साथ साथ दूसरे पक्ष के अबू कलाम, रफीक आलम, जाफिर और सोलेहा खातून भी घायल हो गई। इस मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच-बचाव कर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांचोपरांत रमजान अली को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल अब्दुल गफूर की मौत इलाज के लिए सिलीगुड़ी जाने के दौरान बीच रास्ते में ही हो गई। वहीं अन्य घायलों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में ही चल रहा है। वहीं एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि रास्ते को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था। घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि छह अन्य घायलों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है। दोनों पक्षों के द्वारा पुलिस को घटना की शिकायत नहीं की गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कानून को हाथ में लेकर शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आरोपितों को इलाज के बाद जेल भेजा जाएगा।

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *