कुन्दन कुमार / एफएमटीएस न्यूज / रिपोर्टर
सहरसा: कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने को लेकर सहरसा एसपी लिपि सिंह आगे आयी है| जिले के उन क्षेत्रों में जाकर वो खुद लोगों को जागरूक करने का काम कर रही, जहां वैक्सीन को लेकर कई तरह भ्रांतियां फैली हुई है| एसपी लिपि सिंह ने सहरसा के बस्ती इलाके में एक सभा का आयोजन कर लोगों के भ्रम को दूर किया. साथ ही लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की|
बैठक में एसपी लिपि सिंह समेत जिले के तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे| एसपी ने बताया कि कोविड टिका को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है| बैठक में मौजूद लोगों से कोविड टीका लेने की अपील की गयी|
एसपी लिपि सिंह ने कहा कि कोरोना पर शिकंज कसने का एकमात्र उपाय वैक्सीन है. यह पूरी तरह से सुरक्षित है| इसको लेकर फैलायी जा रही अफवाह को दूर करना है| इसके लिए हम सभी को जागरूक होकर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित की जानी चाहिए|
बता दें कि अभी भी कोरोना टीका को लेकर बहुत सारे लोगों में भ्रांतियां है| जितनी मुहं उतनी बातें कही जा रही है| लोगों में डर का माहौल है | भ्रांतियां फैलाने का काम कुछ लोग कर रहे हैं| वो खुद अफवाह का शिकार है और दूसरों को भी टीका नहीं लेने की बात कह रहे हैं| ऐसे लोगों की पहचान कर उनकी गलतफहमी को दूर करना होगा |