Reporter बिहार

सुपौल। निर्माणाधीन एनएच 106 राहगीरों के लिए कोढ़ में बन चुका है खाज।

Spread the love

कुन्दन कुमार / एफएमटीएस न्यूज / रिपोर्टर

सुपौल। निर्माणाधीन एनएच 106 राहगीरों के लिए कोढ़ में खाज बन चुका है। कई वर्षों से निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार अब लोगों को अखडऩे लगी है। हालत यह है कि लोग अपने सफर में एनएच की बजाय ग्रामीण सड़कों को ही अधिक तरजीह दे रहे हैं। इसपर यात्रा करना लोग खतरे को निमंत्रण देना मानते हैं।

वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र में लंबे समय से निर्माण कार्य जारी रहने के बावजूद सवारी गाडिय़ों और मालवाहक वाहनों को अब भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वीरपुर से राघोपुर प्रखंड के सिमराही तक तो बारिश के महीने में जगह-जगह जलभराव एवं कीचड़ में सनी सड़क राहगीरों से लेकर स्थानीय व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है

भीमनगर से राघोपुर तक अभी तक पूर्ण निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। कहीं मिट्टी डालकर छोड़कर दिया गया है तो कहीं मिट्टी के साथ मिक्स गिट्टी बिछा हुआ है। कहीं-कहीं पीङ्क्षचग हुआ है तो कुछ जगहों पर तो एक तरफ मिट्टी डालकर सड़क को ऊंचा कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ हल्की बारिश होते ही तालाब सा नजारा दिखने लगता है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सड़क पर कच्छप गति से जारी निर्माण कार्य के दौरान जगह-जगह मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है। बारिश में मिट्टी गीली होकर कीचड़ में तब्दील हो गई है। वाहनों के आवागमन से इसकी स्थिति बदतर हो गई है। बारिश के बाद उड़ती धूल परेशानी का कारण बन जाती है। लोगों का कहना है कि मानसून अभी परवान भी नहीं चढ़ा है। जब शुरुआती दौर में ही यह हालत है तो मानसून के जोर पकडऩे के बाद एनएच 106 पर आवागमन खतरे से खाली नहीं रहेगा।

निर्माण के लिए निर्धारित हुआ था महज 36 महीने का समय

भागलपुर जिले को कोसी के जिलों से जोडऩेवाली

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *