कुन्दन कुमार/एफ़एमटीएस न्यूज़/मधेपुरा
सुपौल:- इस वक्त एक ताजा खबर बिहार के सुपौल जिले से सामने आ रही है। एक भीषण रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में तीन अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
घटना सुपौल जिले के ललितग्राम थाना क्षेत्र की है. यहां एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मधुबनी गांव निवासी योगेन्द्र यादव का 24 वर्षीय पुत्र अमित कुमार अपने दोस्तों के साथ घर का सामान खरीदने निकला था लौटने के क्रम में गांव के समीप ही मिरचाई नदी के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या- 57 पर एक बड़े वाहन ने उनके जीप में ठोकर मार दी। इस हादसे के कारण जीप उच्चपथ से उतर कर एक गड्ढे में गिर गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गए।