Economy Reporter बिहार

रसोई गैस सिलेंडर के दामों लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर इस महंगाई से पड़ रहा है गहरा असर ||

Spread the love

दयानंद कुमार /एमटीएस न्यूज़ /रिपोर्टर

रसोई गैस सिलेंडर के दामों लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आम आदमी की जेब पर इस महंगाई से गहरा असर पड़ा है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने गैस सब्सिडी का पैसा अकाउंट में पा सकते हैं। कई लोगों के पास सब्सिडी का पैसा नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे हालात में उन्हें बस कुछ काम करने होंगे।

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत ईंधन कंपनियों द्वारा निर्धारित की जाती है और कीमत को मासिक आधार पर संशोधित की जाती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की दरों और अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये के वैल्यू के घटने व बढ़ने के आधार पर रसोई गैस की कीमतें ऊपर या नीचे की जाती हैं। यही वजह है कि सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि देखनो को मिलती रहती है।

इन उपायों के जरिए अकाउंट में वापस पा सकेंगे सब्सिडी का पैसा

– वेबसाइट www.mylpg.in पर जाकर यहां खुद को रजिस्टर कर लें।

-वेबसाइट खुलते ही दाईं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो नजर आएगी।

-आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की फोटो यहां क्लिक कर दें।

-इसके बाद सबसे ऊपर दायीं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन नजर आयेग जिसे टैप कर दें।

-यदि आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करने की जरूरत है।

-नई आइडी बनाने के बाद आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है इसकी जानकारी मिलेगी।

-सब्सिडी का पैसा नहीं मिलने पर आप फीडबैक वाले बटन को क्लिक कर इसकी शिकायत कर सकते हैं।

-इसके अलावा 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज कराने में आप सक्षम हैं।

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *