जी पी सोनी(कैमुर) डीएम कैमुर द्वारा मोहनिया प्रखंड कार्यालय को प्राप्त निर्देश और जिला स्वास्थ्य कार्यालय भभुआ से टीकाकरण हेतु पंचायत वार तैयार माइक्रो प्लान के आधार पर मोहनिया में 17 मई से टीकाकरण का कार्य पंचायतवार प्रारंभ कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता के बीच टीकाकरण की तिथि की जानकारी नहीं होने से वो टीकाकरण नहीं करा पा रहे ऐसे में आवश्यक है कि गांव में होने वाला टीकाकरण कार्य की सबको जानकारी हो ताकि वे समय से पहुंचकर कोविड-19 की वैक्सिन लगवा सुरक्षित हो सकें। विदित है कि यह टीका 45 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों को पहली डोज और खुराक के रूप में लगाई जाएगी । मोहनिया प्रखंड के अकोढ़ी मेला पंचायत के सभी गांवों में 17 और 18 मई को वैक्सीनेशन होना है,इसके बाद बम्हौर खास पंचायत में 18 मई,भो…