Reporter बिहार

बटराहा:शहर के गलियों में जमा कीचड़ में बजबजाते कीड़े के बीच लोग आवाजाही करने को विवश हैं

Spread the love

कुन्दन कुमार / एफएमटीएस न्यूज / रिपोर्टर

शहर के गलियों में जमा कीचड़ में बजबजाते कीड़े के बीच लोग आवाजाही करने को विवश हैं। सराही, बटराहा, मछली मार्केट सहित विभिन्न मोहल्लों के कई सड़कों पर कीचड़ व पानी जमा है। उमस भरी गर्मी के बीच सड़क पर फैले कीचड़ व कचरे से उठती बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं। कोरोना काल में इस तरह की बदबू लोगों के स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है।

शहर के सराही में सड़क बना दी गई है। लेकिन नाला नहीं बनाया गया। जिसके कारण मोहल्ले की पानी अवरूद्ध हो चुकी है। स्थिति यह है कि कई गली में कई दिनों से पानी व कीचड़ जमा है। जिस कीचड़ में छोटे छोटे कीड़े मकोड़े पनपने लगे हैं। सराही के बेचन प्र मल्लिक, कपिल देव दास, दिलेश्वर वर्मा, आयुष राज, प्रत्युष, ओमप्रकाश सहित अन्य ने बताया कि इस गली से गुजरने के दौरान नाक मुंह सिकुड़ना पड़ता है।

मुख्य सड़क में नाला निर्माण कार्य वर्षों से बंद है। मुख्य सड़क में कहीं नाला बना दिया गया तो कहीं खुदाई कर छोड़ दिया गया है। जिससे बारिश सहित अन्य पानी अवरूद्ध होकर घरों में प्रवेश करने लगा है। मालूम हो कि आरसीडी द्वारा सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण किया जाना है। लेकिन सवेदक की लापरवाही व विभाग की उदासीनता से नाला निर्माण नहीं हो पा रहा है।

बटराहा सड़क पर अब जलजमाव : शहर के बटराहा वार्ड संख्या 23 मुख्य सड़क में अभी भी पानी जमा है। जिससे लोगों को गंदे पानी के बीच आवाजाही करनी पड़ रही है। वर्षों पूर्व बनी सड़क में नाला नहीं रहने और पानी का निकासी दोनों ओर से नहीं रहने से सड़क पर ही सालोंभर पानी जमा रहता है। उमस भरी गर्मी में सड़क पर जमा पानी आसपास के लोगों के सेहत पर असर पड़ रहा है। वहीं पानी में मच्छर भी पनपने लगा है।

मछली मार्केट सड़क से गुजरना मुश्किल : शहर के मछली मार्केट सड़क पर जमा कीचड़ पानी व आसपास कचरे के अंबार से लोगों को गुजरना काफी मुश्किल है। हर हमेशा इस गली से बदबू उठती रहती है। गर्म हवा के साथ उठती बदबू से आसपास के लोग अपने अपने घरों की खिड़की तक नहीं खोल पाते हैं। खासकर इस गली में मस्जिद भी है। नवाज पढ़ने के लिए आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वार्ड पार्षद रेशमा शर्मा ने बताया कि इस मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।

बस्ती मशरफ चौक सड़क पर भी जमा है पानी : शहर के वार्ड 38 सहरसा बस्ती से मसरफ चौक सड़क पर भी अभी भी पानी जमा है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पैदल पानी में चलने से पैर खुजलाने लगता है। कई दिनों से जमा पानी सड़ने लगा है। जो लोगों के लिए नुकसानदायक है। इस सड़क में नाला नहीं रहने से हरदम पानी जमा रहने की समस्या है।

वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो मसरफ हुसैन ने बताया कि इस समस्या के संबंध में एसडीओ व ईओ से भी कई बार कहा जा चुका है।

उन्होंने कहा कि बुडको के द्वारा नाला निर्माण किया जा रहा है तिवारी चौक तक बन रहा है। अगर जगदम्बा पेट्रो पंप से मैंने रोड होते हुए तिवारी टोला बुडको नाला मे अगर जोड़ दिया जाए तो चार वार्डो में 33,38,37,31की समस्या दूर हो जाएगी।

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *