कुन्दन कुमार/एफएमटीएस न्यूज/रिपोर्टर
सहरसा। केंद्र सरकार के सात साल पूरा होने पर रविवार को बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा मंत्री सह सहरसा विधायक डॉ. आलोक रंजन ने प्रत्येक बूथ पर सेवा कार्य वर्चुअल माध्यम से प्रारंभ करवाया।
मंत्री ने सहरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सौरबाजार दक्षिणी मंडल के कांप, सौरबाजार उत्तरी मंडल के भगवानपुर एवं कहरा ग्रामीण मंडल के पड़री में सेवा कार्य के तहत मास्क, सैनिटाइजर और भोजन का पैकेट मंडल अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ता के माध्यम से वितरण करवाया।
उन्होंने बताया कि विगत एक वर्ष से जिस तरह की परिस्थितियां उत्पन्न हुई उसमें प्रधानमंत्री के ही कार्यों की क्षमता थी कि हम गरीबों के पास 10 महीने के राशन के साथ गरीब कल्याण की योजनाएं इतने कम टैक्स कलेक्शन के बावजूद भी लगातार चलाते रहे।
प्रधानमंत्री ने जिस तरह से पूरे संकट का सामना किया और गरीबों की चिता की, वह किसी और नेतृत्व में संभव ही नहीं हो पाता।
जन-धन योजना से लेकर आधार से राशन को जोड़ने की दूरगामी सोच का ही परिणाम था कि हम इन विपरीत परिस्थितियों में भी गरीबों की सेवा कर सके। करोना में मृत हुए परिवारों के बच्चों का ध्यान रखने के लिए और 23 वर्ष होने पर उनके जीविकोपार्जन करने के लिए 10 लाख रुपए देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया। कहा कि बिहार सरकार के द्वारा किसी भी दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिवार को चार लाख देकर संबल प्रदान किया जाता है। यह नियम करोना से मृतक हुए व्यक्तियों के लिए भी लागू है और प्राइवेट केंद्रों पर भी करोना कि वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाती है। इसके अलावा मंत्री डॉ. आलोक रंजन ने अररिया जिला के प्रभारी मंत्री के नाते अररिया के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विक्टोरिया पंचायत के पोठीहाट में प्रभारी उदय शंकर उदय व गिदवास मंडल के प्रभारी ज्योतिष मंडल की अगुवाई में राहत सामग्री वितरण करवाया। मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष सुराना और पार्टी के जिला प्रभारी विजय शंकर चौधरी मौजूद रहे।