कुन्दन कुमार/FMTSन्यूज़/रिपोर्टर/मधेपुरा
Madhepura: मधेपुरा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पिस्टल बरामद कर लिया। हुआ यूं कि एक बाइक पर दो युवक सावर था। आगे वाहन चेकिंग हो रही है। वाहन चेकिंग होता देख चालक तेजी से बाइक चलाते हुए भागने लगा। इसी दौरान पीछे सवार एक युवक बाइक से गिर गया। इसके बाद भी बाइक चालक रुका नहीं। वह बाइक लेकर भाग गया। अपने साथी को गिरा हुआ छोड़कर वह फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, परमानंदपुर ओपी क्षेत्र में बुधवार की शाम वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बाइक सवार ज्योतिष कुमार नाम के युवक को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। परमानंद ओपी अध्यक्ष कमलेश प्रसाद ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान पुलिस पदाधिकारी वाहन जांच कर रहे थे।उसी बीच सामने से बाइक सवार दो युवक आ रहा था। जो पुलिस को देख बाइक घुमाकर भागने लगा।
भागने के क्रम में बाइक के पीछे बैठा युवक बाइक से नीचे गिर गया और बाइक चला रहा युवक बाइक लेकर भाग गया। नीचे गिरे युवक को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़ाए युवक ने पूछताछ में अपना नाम ज्योतिष कुमार बताया जो घैलाढ़ थाना क्षेत्र के झिटकिया वार्ड संख्या सात का रहने वाला है। बाइक लेकर भागने वाले युवक का नाम सुमन कुमार बताया जो पथरहा गांव का रहने वाला है।
पकड़ाए युवक की पुलिस ने तलाशी लिया तो युवक के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। युवक को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर ओपी लाया गया। ओपी में कागजी प्रक्रिया पूरी कर गुरुवार को गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि भागने वाले युवक सुमन कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है। बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया जा रहा था कि युवक छिनतई करने योजना से घर से निकला था। इसलिए पिस्टल साथ था। भागे गए युवक के पास भी पिस्टल होने का अनुमान है।