Political बिहार

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद राधामोहन सिंह ने जनप्रतिनिधियों के लिए इम्युनिटी किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया

Spread the love

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद राधामोहन सिंह ने शनिवार को चकिया भाजपा कार्यालय में अनुमंडल के तीन विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के लिए इम्युनिटी किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद ने पीपरा विधानसभा के लिए विधायक श्यामबाबू यादव, कल्याणपुर विधानसभा के लिए पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह व केसरिया विधानसभा के लिए जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना को इम्युनिटी किट दिया। सांसद ने कहा कि कल से शहर के शेरे पंजाब होटल के निकट मोदी आहार केंद्र संचालित किया जाएगा। जिसमें सभी जरूरतमंदों को नि:शुल्क खाना मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस केंद्र की व्यवस्था विधायक श्यामबाबू यादव व संचालन व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हरजीत सिंह राजू करेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, विधायक श्यामबाबू यादव, पूर्व विधायक सचिन्द्र कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह, हरजीत सिंह, रोहित सिंह, आदिल राजा उपस्थित थे।

                                              मोतीहारी आसपास

मोतिहारी, डुमरियाघाट में स्टेट हाइवे-74 पर रविवार अलसुबह तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर से साइकिल सवार पिता की मौत हो गई। वहीं पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृत व्यक्ति इस्माइल मियां (64) है जो डुमरियाघाट थाना क्षेत्र की डुमरिया पंचायत के सरेयां बदुराहां गांव का रहनेवाला था। वहीं जख्मी पुत्र साबिर अली है। घटना के संबंध में बताया गया है पिता पुत्र साइकिल पर सवार होकर किसी कार्य के लिए भवानीगाछी जा रहे थे। इसी दौरान रामपुर खजुरिया चौक की तरफ से आ रही बोलेरो ने उनदोनों को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई वही उसका पुत्र जख्मी हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर इसका जायजा लिया। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मोतिहारी भेजा गया है। वहीं मृतक के बड़े पुत्र जलील मियां के आवेदन पर बोलेरो को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *