भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद राधामोहन सिंह ने शनिवार को चकिया भाजपा कार्यालय में अनुमंडल के तीन विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के लिए इम्युनिटी किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद ने पीपरा विधानसभा के लिए विधायक श्यामबाबू यादव, कल्याणपुर विधानसभा के लिए पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह व केसरिया विधानसभा के लिए जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना को इम्युनिटी किट दिया। सांसद ने कहा कि कल से शहर के शेरे पंजाब होटल के निकट मोदी आहार केंद्र संचालित किया जाएगा। जिसमें सभी जरूरतमंदों को नि:शुल्क खाना मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस केंद्र की व्यवस्था विधायक श्यामबाबू यादव व संचालन व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हरजीत सिंह राजू करेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, विधायक श्यामबाबू यादव, पूर्व विधायक सचिन्द्र कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह, हरजीत सिंह, रोहित सिंह, आदिल राजा उपस्थित थे।
मोतीहारी आसपास
मोतिहारी, डुमरियाघाट में स्टेट हाइवे-74 पर रविवार अलसुबह तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर से साइकिल सवार पिता की मौत हो गई। वहीं पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृत व्यक्ति इस्माइल मियां (64) है जो डुमरियाघाट थाना क्षेत्र की डुमरिया पंचायत के सरेयां बदुराहां गांव का रहनेवाला था। वहीं जख्मी पुत्र साबिर अली है। घटना के संबंध में बताया गया है पिता पुत्र साइकिल पर सवार होकर किसी कार्य के लिए भवानीगाछी जा रहे थे। इसी दौरान रामपुर खजुरिया चौक की तरफ से आ रही बोलेरो ने उनदोनों को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई वही उसका पुत्र जख्मी हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर इसका जायजा लिया। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मोतिहारी भेजा गया है। वहीं मृतक के बड़े पुत्र जलील मियां के आवेदन पर बोलेरो को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।