crime Reporter

पुलिस ने किया बड़ी खुलासा, फिरौती के लिए गला दबाकर LJP नेता की हत्या,5 गिरफ्तार, 10 लाख रुपये लेकर भांजा फरार

Spread the love

पावन कुमार मिश्रा/ मुंगेर/ fmtsन्यूज़ रिपोर्टर

बिहार के पूर्णिया जिले के केहाट थाना क्षेत्र के कोसी  कॉलोनी स्थित ड्राइवर खाजू बैठा के घर से अपहृत हुए लोजपा नेता अनिल उरांव का हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 30 अप्रैल को  फिरौती के लिए अपहरण किए जाने के बाद उनकी हत्या अपराधियों के द्वारा गला दबाकर कर दी गयी थी। परिजनों  के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

इस मामले में पूर्व में ही पुलिस ने दो तीन अभियुक्त दुलारी खातून उर्फ रानी , मुनचुन झा उर्फ बटेश कुमार और मो साकिब उर्फ राहुल  को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके मास्टर माइंड अंकित यादव की गिरफ्तारी के पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी।  इसी क्रम में कसबा मदरसा चौक के समीप से कोसी कॉलोनी के रहने वाले अंकित यादव , वैशाली जिला के राघोपुर निवासी सतीश कुमार,  विकास कुमार,  मुकेश कुमार और पटना जिला के पटना सिटी निवासी विशाल कुमार को कार के साथ  देसी पिस्टल, एक कट्टा 12 जिंदा कारतूस और 5 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया  है। पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की।  इस मामले में पुलिस को कई अन्य अहम सुराग अनिल उरांव हत्याकांड में हाथ लगने की संभावना बताई जा रही है।

पुलिस ने फिलहाल इस मामले में सदर एसडीपीओ आनंद पांडे के नेतृत्व में अंकित यादव के भांजा मिट्ठू यादव के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि इस कांड के खुलासे में सदर एसडीपीओ के अलावा जिले के कई अन्य पुलिसकर्मी की टीम शामिल थी। पुलिस के समक्ष गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया है कि उन लोगों ने फिरौती के लिए ही अनिल उरांव की हत्या किया था। अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग पहले अनिल उरांव को फिरौती लेने के बाद छोड़ देने की प्लानिंग में थे लेकिन पुलिस की लगातार दबिश भरने के बाद भी लोग डर से उनकी हत्या कर फरार हो गया था।

घटना के बाद दियारा क्षेत्र में छुपा था गुंडा 
घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाहर भागने की फिराक में था।  लेकिन इसी बीच अंकित यादव का भांजा बाहर भाग गया । ये सभी  अपराधी  भी बाहर भागने की तैयारी कर रहा था।  पुलिस की सख्ती की वजह से यह लोग बाहर नहीं निकल पा रहा था।  पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि सभी अपराधी पूर्णिया जिले के ही आसपास के ग्रामीण और दियारा क्षेत्रों में जाकर शरण लिया हुआ था। पुलिस की टीम को जैसे ही उन लोगों के कसबा मदरसा चौक पहुंचने की भनक लगी कि उन्हें जाकर गिरफ्तार कर लिया गया है । बताया जाता है कि पूछताछ के क्रम में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम अनुसंधान कर रही है। कई अन्य खुलासे हो सकते हैं।  पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले को लेकर कई एंगल पर पुलिस की टीम के द्वारा अभी भी अनुसंधान की जा रही है। इस मामले में अन्य जो भी लोग शामिल होंगे उसके भी कनेक्शन की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। उसे भी किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

10 लाख रुपया लेकर भांजा हो गया फरार
मास्टरमाइंड अंकित ने पुलिस की टीम को बताया कि रूपया लेकर उनका भांजा मिट्ठू कुमार ही फरार हो गया है उनके गिरफ्तारी होने के बाद ही अब इस बात का खुलासा हो पाएगा कि आखिर रुपया कहां है। उन्हें कौन बचा रहा था और वह किसकी शरण में इतने दिनों से छुपकर रह रहा था। इस तरह की तमाम बिंदुओं पर पुलिस की टीम के द्वारा काम की जा रही है। पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि जल्द ही अंकित यादव के भांजा मिट्ठू को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

FMTS न्यूज़ सबसे आगे …………..www.fmtsnews.com

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *