हेमंत कुमार झा/स्वन्त्र रिपोर्टर/FMTSन्यूज़
बिहार में पिछले 24 घंटे में 104 लोगों की जान चली गई है। इसमें राजधानी पटना में इलाज के दौरान 11 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के मामलों को लेकर जांच तो बढ़ा दी गई है लेकिन मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। हर दिन मौत के मामले बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं।
बुधवार को पटना में 1244 नए मामले आए हैं। जिले में अबतक 138322 लाेग संक्रमित हाे चुके हैं। इनमें 128645 मरीज ठीक भी हाे चुके हैं। अभी एक्टिव 8570 केस हैं। बुधवार काे PMCH में पांच नए मरीज भर्ती हुए और ठीक होने पर छह मरीजों को छुट्टी मिली। दो मरीजों की मौत हाे गई। अभी यहां 52 मरीज भर्ती हैं। इसमें पटना जिले 41 मरीज हैं।
अब तक 4143 की मौत
-24 घंटे में राज्य में 140102 लोगों की जांच कराई गई
-24 घंटे में 6059 नए मामले राज्य में आए हैं
-अब तक राज्य में कुल 670174 लोग कोरोना से संक्रमित हुए
-राज्य में अब तक 607420 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं
-राज्य में अब तक संक्रमण से 4143 लोगों की मौत हो चुकी है
-एक्टिव मामलों की संख्या पूरे राज्य में 58610 हो गई है
-राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 90.64% हो गई है