चन्दन कुमार/FMTSन्यूज़/पूर्वी चम्पारण
मुजफ्फरपुर में फोरलेन बाइपास निर्माण स्थल पर बुधवार को बाइक से आधा दर्जन बदमाश पहुंचे। उन्होंने आधुनिक हथियारों से हवा में गोलियां चलाई और काम को बंद करवा दिया। यह घटना तुर्की ओपी क्षेत्र में मधौल के निकट सुबह साढ़े दस घटित हुई। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। गनीमत यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि बदमाश निर्माण कंपनी के अधिकारियों को ढूंढ़ रहे थे। वे बॉस से बात करने के बाद ही काम शुरू करने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो उच्च अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है।