दयानंद कुमार / एफएमटीएस न्यूज / रिपोर्टर
बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना की स्थिति शांत होता दिखाई दे रहा है। कई जिलों में कोरोना की रफ़्तार धीमी पड़ गई है तथा कोरोना की दूसरी लहर ख़त्म होने के कगार पर आ गई है, जो राज्य में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर मानी जा रही हैं। राज्य में रिकवरी रेट बढ़ कर 97.48% तक पहुंच गया है।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना में 1158 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक्टिव केस की संख्या भी अब घट कर 12,590 रह गई है। बुधवार को यहां कोविड-19 से 46 मरीजों की जान चली गई। पटना के अलावा शेष अन्य 37 जिलों में कोरोना के 100 से कम नए संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटे में 2772 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए।
बिहार के 31 जिलों में कोरोना हुआ लगभग खत्म, जानें अपने जिले का हाल
अररिया में 53,
अरवल में 3,
औरंगाबाद में 8,
बांका में 5,
बेगूसरय में 35,
भागलपुर में 21,
भोजपुर में 3,
बक्सर में 3,
दरभंगा में 29,
पूर्वी चंपारण में 46,
गया में 21,
गोपालगंज में 39,
जमुई में 2,
जहानाबाद में 13,
कैमूर में 2,
कटिहार में 19,
खगड़िया में 21,
किशनगंज में 41,
लखीसराय में 14,
मधेपुरा में 28,
मधुबनी में 17,
मुंगेर में 80,
मुजफ्फरपुर में 90,
नालंदा में 33,
नवादा में 10,
पटना में 126,
पूर्णिया में 68,
रोहतास में 11,
सहरसा में 29,
समस्तीपुर में 34,
सारण में 54,
शेखपुरा में 5,
शिवहर में 12,
सीतामढ़ी में 26,
सीवान में 23,
सुपौल में 77,
वैशाली में 28,
पश्चिमी चंपारण में 19.