जी पी सोनी(कैमुर)/एफ़एमटीएस न्यूज़
कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश के आलोक में कैमुर डीडीसी कुमार गौरव द्वारा शनिवार को अधौरा प्रखंड का निरीक्षण किया गया।
* निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग की समीक्षा भी की गई। समीक्षा के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अधौरा द्वारा बताया गया कि लोगों को वैक्सीनेशन हेतु मोटिवेट किया जा रहा है। उप विकास आयुक्त द्वारा वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग में तेजी लाने हेतु आवश्यक कार्यवाई करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
* उप विकास आयुक्त द्वारा पीएचसी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया गया।
* समीक्षा के क्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर उठाया गए आशंकाओं को भी दूर करने का प्रयास किया गया तथा सभी जनप्रतिनिधियों से लोगों को वैक्सीनेशन हेतु मोटिवेट करने हेतु अनुरोध भी किया गया ।
* जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के उपरांत ही हो पता है किंतु अधौरा प्रखंड अंतर्गत इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिससे लोग वैक्सीनेशन नहीं करा पा रहे हैं । उप विकास आयुक्त द्वारा पीएचसी प्रभारी को ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन करते हुए वैक्सीनेशन करने तथा उक्त डेटा का प्रतिदिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु निर्देशित किया गया। अब से अधौरा प्रखंड के 18 से 44 आयु वर्ग के लोग आधार कार्ड के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत वैक्सीन लगवा सकते हैं।
* ग्राम देवरी स्थित अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग के साथ संयुक्त रूप से किया गया। निर्माण कार्य में इस्तेमाल किए जा रहे सीमेंट , कंक्रीट ,छड़ इत्यादि का लैब टेस्ट हेतु सैंपल भी लिया गया।
* निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।