हेमंत कुमार झा/एफएमटीस न्यूज़/पटना
प्रदेश कांग्रेस ने कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने पार्टी के हेल्पलाइन पर लगातार आ रही मदद को देखते हुए यह फैसला लिया है।
उन्होंने कहा है कि बिहार कांग्रेस वैसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों कोरोना महामारी का शिकार होकर गुजर गए हों और वे आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हों, कांग्रेस उनकी शिक्षा और भरण-पोषण का खर्च उठाएगी। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर यह फैसला हुआ है।
मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस द्वारा कोरोना काल में आमजन के सेवार्थ युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन कर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में दो हेल्पलाइन नम्बर जारी कर रोजाना कार्यकर्ताओं के मदद से राज्यव्यापी सेवा कार्य किये जा रहें हैं।