सुनील कुमार स्पेशल न्यूज़
बिहार पूर्वी चंपारण के पिपरा कोठी ब्लॉक के वीर छपरा पंचायत के पंचायत समिति श्री ऋषिकेश कुमार एवं पिपरा कोठी ब्लॉक के विकाशमित्रा श्रीमती पूनम कुमारी की 19 वी सालगिरह कोविन19 के कारण घर पे अपने परिवार के साथ मिलकर मनाए । हलकी पंचायत समिति सदस्य का कहना है की ये हमारी भारतीय संस्कृति का अनुपालन करना था इसलिए मनाए। श्री कुमार के अनुसार पहले मेरे पंचायत सहित पिपरा कोठी ब्लॉक के साथ चंपारण के जनता आम अवाम व जनता जनार्दन की सकुलसता चाहिए खुशिया हमको उसी मे है । इसमे बड़े बुजुर्ग सहित तमाम जनता का अशिवर्ड बनी रहे येही मेरी खुशिया होगी । मौके पे फूफा जी सिकंदरा राम पोस्ट मैन, फुआजी गायत्री देवी , माँ कुंती देवी जीजा जी विनोद राम मास्टर साहब ,दीदी उमरावति देवी , जफर शरीफ , जय लाल यादव ,विजय यादव , फुलेना यादव ,गणेश राय,अलोक यादव ,बाबुनन्द चौधरी ,Pintu यादव सहित सैकड़ो जनता का आशीर्वाद भीं मिला ।
अंत मे मै अपनी अर्द्धांगीनि के लिए एक …शब्द
रब से आपकी खुशियां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें,
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र !!