एफएमटीएस न्यूज नेटवर्क-सीतामढ़ी आज दिनांक 21.5 2021 को तरियानी प्रखंड के कुम्हरार चौक स्थित जगलाल राय केआवास पर माननीय पूर्व मंत्री सुरजदेव राय, रामविचार राय एवं शिवहर जिला राजद के बरिय नेता राजेंद्र राय के मरणोपरांत शोक सभा का आयोजन अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार विराना की अध्यक्षता में किया गया।
जिसमें राजद जिला उपाध्यक्ष जगलाल राय जिला महासचिव अशोक कुमार राजाराम यादव विश्वनाथ राय खुशनंदन राय एवं छात्र राजद के जिला महासचिव अविनिश कुमार राजद के लोग उपस्थित हुए अधिवक्ता धिरेंद्र कुमार वीराना जी के द्वारा कहा गया कि मान्यवर सूर्य देव राय एवं रामविचार राय उच्च पदों पर रहते हुए भी आम आवाम के लिए सहज तरीके से उपलब्ध रहते थे हर व्यक्ति को उनसे परिवारिक लगाव था तथा हमेशा दबे कुचले एवं पीड़ित लोगों के सहयोग में लगे रहते थे उन लोगों जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है मान्यवर राजेंद्र राय शिवहर जिला के शिवहर जिला के राजद के मजबूत स्तंभ थे वे काफी समय तक मुखिया बनकर भी जनता का सेवा किए मृत आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया।