Political

मुख्यमंत्री नितीश कुमार के इशारे पर मंत्री ने दिया जवाब

Spread the love

कुन्दन कुमार/एफ़एमटीएस न्यूज़ रिपोर्टर/मधेपुरा 

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा, ” जिस विधायक के बल पर सरकार बनती है. उस विधायक से बिना कोई राय लिए राशि कोरोना उन्मूलन कोष में दिए जा रहे हैं और इसका कहीं कुछ फायदा भी दिख नहीं रहा है. क्षेत्र की जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा. सरकार में राशि का बंदरबांट हो रहा है.”

पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे गए पत्र का गुरुवार को मंत्री विजेंद्र यादव ने जवाब दिया था. हालांकि, मुख्यमंत्री के बदले मंत्री द्वारा तेजस्वी के पत्र का जवाब दिया जाना आरजेडी को रास नहीं आया. इस बात को लेकर शुक्रवार को आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पत्र का जवाब देने की हिम्मत मुख्यमंत्री नहीं जुटा पाए.
मुख्यमंत्री के इशारे पर मंत्री ने दिया जवाब


मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ” तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था और जवाब मांगा था. लेकिन मुख्यमंत्री के इशारे पर बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव ने पत्र का जवाब दिया है. वो कह रहे हैं कि दो करोड़ की राशि जो विधायक निधि की है, उसे निकाल करके कोरोना उन्मूलन में दिया गया है. ये सरकार का विशेषाधिकार है और सभी विधायक अब एक करोड़ रुपये की राशि ही अनुशंसा कर पाएंगे. यह विचित्र स्थिति है.”

राशि का हो रहा है बंदरबांट

उन्होंने कहा, ” सरकार जिस विधायक के बल पर बनती है. उस विधायक से बिना कोई राय लिए राशि कोरोना उन्मूलन कोष में दिए जा रहे हैं और इसका कहीं कुछ फायदा दिख नहीं रहा है. क्षेत्र की जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा. सरकार में राशि का बंदरबांट हो रहा है. जब अस्पतालों में दवाई नहीं है, बेड नहीं है, ऑक्सीजन नहीं है, वेंटीलेटर है पर ऑपरेटर नहीं है, एंबुलेंस नहीं है तो फिर राशि कहां खर्च हो रही है?

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा, ” सभी दलों के विधायकों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि कोरोना उन्मूलन के नाम पर सरकार ज्यादती कर रही है. सरकार ने बिना किसी से राय मशविरा किए दो करोड़ रुपये की राशि ले ली. ऐसे में अगर हिम्मत है तो तेजस्वी यादव के पत्र का जवाब आप (नीतीश कुमार) दीजिए.”

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *