जी पी सोनी (कैमुर)/एफ़एमटीएस न्यूज़
मोहनिया के मोहम्मद अली कॉलेज के संचालक एवं समाजसेवी मोहम्मद अरशद अली के आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।अरशद अली पिछले कई दिनों से सीने में संक्रमण की तकलीफ से पीड़ित थे वही पिछले कुछ दिनों से जय नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में भर्ती भी थे शुक्रवार की शाम उनका आकस्मिक निधन हो गया,कई शिक्षाविदों व समाजसेवियों को ईस बात का यकीन ही नहीं हो रहा था क्योंकी वह अपने स्वभाव व मृदुभाषीता के कारण राजनेताओं, पत्रकारों,प्रशासनिक महकमे एवं कैमूर के अलावा बिहार झारखंड के कई शिक्षा जगत के दिग्गजों के चहेते भी थे।
मोहनिया सौम्या किड्स प्ले स्कूल के संचालक नागेश्वर तिवारी और बीके पब्लिक स्कूल के संचालक आनंद कुमार सिंह ने कहा कि उनके अचानक ईंतकाल से काफी दुख पहुंचा है हम सब को तो यकीन ही नहीं हो रहा था अरशद भाई काफी संघर्षशील व्यक्ति थे।
उनका इस तरह जाना काफी दुखद करता है वही उनके निधन का समाचार सुनकर उनके आवास पर उनके चहेतों का तांता लगा रहा कई लोग तो उनके यहां पहुंचने के बाद पहले भी इसे झूठी खबर मान रहे थे, तो वही कई समाजसेवी उनके काम करने के जज्बे को याद कर भावुक हो रहे थे।