Weather

बिहार के मौसम पर ‘ताउते’ का हल्का असर, पटना समेत कई जिलों में छाए बादल

Spread the love

Tauktae Effect in Bihar : बिहार में चक्रवाती तूफान ताउते का बिल्कुल हल्का असर देखने को मिला है। कुछ जिलों से बारिश की खबर है तो राजधानी पटना समेत कई जिलों में मंगलवार की सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल लिया है।

अजीत सिंह राजपूत/एफ़एमटीएस न्यूज़ 

हाइलाइट्स:

  • बिहार में चक्रवाती तूफान ताउते का बिल्कुल हल्का असर
  • राज्य के कुछ जिलों से बारिश की खबर
  • राजधानी पटना समेत कई जिलों में छाए बादल
  • पटना एयरपोर्ट से मुंबई, अहमदाबाद और सूरत की फ्लाइट्स रद्द

पटना:
बिहार में गुरुवार की सुबह से चक्रवाती तूफान ताउते का हल्का असर देखने को मिला है। गया और औरंगाबाद में देर रात ही मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था। इधर राजधानी पटना समेत कई जिले गुरुवार की सुबह ही बादलों का बसेरा बन गए।

ताउते का बिहार के मौसम पर मामूली असर
मौसम विभाग ने कल यानि 17 मई को ही ये पूर्वानुमान जताया था कि महाराष्ट्र और मुंबई में कहर बरपा रहा ताउते चक्रवात बिहार में कमजोर पड़ जाएगा। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक चक्रवात के कारण एक से दो दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। यही हुआ भी, औरंगाबाद और गया जिले में हल्की बारिश हुई तो राजधानी पटना में गुरुवार की सुबह से ही बादल छाए रहे।

ताउते इफेक्ट के चलते गर्मी से राहत
बिहार खासकर राजधानी पटना में पिछले तीन दिन से चिलचिलाती गर्मी से लोग बेहाल थे। सोमवार की रात तक ऐसा लग रहा था कि आसमान से आग बरस रही है। लेकिन मंगलवार , बुधवार को ताउते इफेक्ट के चलते तापमान में ठीक-ठाक गिरावट दिखी है और लोगों को गर्मी के टॉर्चर से राहत मिली है।

इधर पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने 19 मई को मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। जबकि 20 मई को लिए मौसम विभाग ने अररिया, सुपौल, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया में बारिश का संभावना व्यक्त की है। वहीं 20 मई को ही राजधानी पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था

 

ताउते का असर पटना एयरपोर्ट पर भी
महाराष्ट्र और गुजरात में आए चक्रवाती तूफान का असर बिहार के एयरपोर्ट पर भी दिखाई दिया। सोमवार को पटना एयरपोर्ट से ही अकेल 21 जोड़ी फ्लाइट्स रद्द की गईं थी । तूफान की वजह से ऐहतियात के तौर पुर मुंबई, अहमदाबाद और सूरत के विमानों को रद्द करना पड़ा। पटना एयरपोर्ट पर सोमवार को विमानों के रद्द होने की वजह से यात्री परेशान रहे। स्पाइस जेट के अधिकतर विमान रद्द होने की वजह से विमानन कंपनी का टिकट काउंटर भी बंद रहा।।

 

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *