crime

सहरसा पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,पुलिस अधीक्षक लिपी सिंह के नेतृत्व मे

Spread the love

कुन्दन कुमार/सहरसा

सहरसा सदर पुलिस को लॉकडाउन में बदमाशों को गिरफ्तार करने में लगातार सफलता मिल रही है। सदर पुलिस ने सूचना के आधार पर चार बदमाशों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक लिपी सिंह ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के बाद इसका खुलासा करते हुए कहा कि सूचना मिली थी कि शहर के पशुपालन कोलोनी स्थित चनवारीपट के पास चार बदमाश घटना को अंजाम देने हेतु एकत्रित हुए हैं। इस सूचना के बाद ही सदर एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष राजमणि, सअनि अजीत कुमार सिंह, पतरिंग पासवान, दृष्टि पासवान, अवनीश कुंवर सहित पुलिस बल छापामारी की। जिसमें चनवारीपट सहित शहर के गंगजला रैक प्वाइंट से चार बदमाशों की गिरफ्तारी की गयी।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में मुख्य सरगना राहुल भगत उर्फ हन्नी भगत, पिता- सुभाष भगत, पशुपालन कोलोनी के अलावा नंदू यादव पे. सत्यनारायण यादव, आजाद चौक, वार्ड नंबर 16, अभिमन्यु यादव उर्फ आशुतोष कुमार उर्फ मन्नू, पिता- अजय कुमार उर्फ संजय यादव, पंचवटी चौक, वार्ड नंबर 17 एवं राजन कुमार उर्फ रौकी, पिता- मिथिलेश प्रसाद यादव, अगुवानपुर, वार्ड नंबर तीन, सहरसा का रहनेवाला बताया जाता है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो देसी पिस्तौल एवं पांच कारतूस, दो बाइक सहित तीन मोबाइल बरामद किया है।

बरामद दोनों बाइक में से एक बाइक हीरो होंडा स्पेलेंडर चोरी की है। जिसमें से एक बाइक पल्सर गिरफ्तार बदमाशों में से किसी एक की है। जिसकी जांच की जा रही है। एसपी लिपी सिंह ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार बदमाशों पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। लॉकडाउन में पुलिस एक ओर लॉकडाउन का पालन कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन को लगातार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिल रही है। इस गिरफ्तारी से पहले दो दिन पूर्व भी चार बदमाशों केा पिस्तौल् सहित चोरी की बाइक भी बरामद सदर पुलिस ने की थी। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी के अलावा एसडीपीओ संतोष कुमार, सदर थानाध्यक्ष राजमणि सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

करीब एक दर्जन मामले में है आरोपी

गिरफ्तार राहुल भगत उर्फ हन्नी भगत करीब एक दर्जन मामले में आरोपित है। सदर थाना सहित बनगांव एवं बिहरा थाना में इसपर मामले दर्ज हैं। जिसमें कई आर्म्स एक्ट का मामला है। वहीं बदमाश अभिमन्यू यादव उर्फ आशुतोष कुमार उर्फ मन्नू पर सदर थाना में ही तीन मामले दर्ज हैं। वहीं अपराधी नंदू यादव पर सदर थाना में तीन मामले दर्ज हैं। जिसमें एक मामला हत्या का है। एसपी लिपी सिंह ने कहा कि गिरफ्तार बदमाश शहरी क्षेत्र सहित पूरे जिले में राहजनी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहते थे। एसपी ने कहा कि पुलिस अपने काम के प्रति सजग है और बदमाशों केा किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

सहरसा से एफ़एमटीएस न्यूज़ टीम के साथ कुन्दन कुमार

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *